कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सतनामी समाज के ख्याति प्राप्त महिलाऐं के आतिथ्य में संपन्न हुआ युवा युवती परिचय सम्मेलन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा -: सतनामी समाज ने आज फिर एक समाज के बीच में मिसाल साबित करते हुए नई परंपरा प्रारंभ किया है जिसमें सतनामी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं के आतिथ्य में युवा युवती परिचय सम्मेलन का शानदार सफल आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में युवा युवती जो विवाह योग्य है जिन्होंने भाग लिया और अपने लिए वर एवं वधू पसंद किए हैं ! कुल मिलाकर 100 के आसपास युवा युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए और 68 युवा युवती पंजीयन करायें किंतु कुछ युवा युवती अपनी पंजीयन करने से रह गए पर उनके परिचय कार्यक्रम में अवश्य कराई गई है ! युवा युवती परिचय सम्मेलन 10:00 बजे से प्रारंभ हो गया था पर देर से प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पहुंचे उसके बाद भारी भीड़ उमड पड़ी आयोजक दल के प्रमुख विजय धृतलहरे ने बताया सतनामी समाज के द्वारा यह कार्यक्रम लंबे अंतराल के बाद कराया गया जिसमें समाज एक नई परंपरा की शुरुआत किया है क्योंकि अब तक कोई भी आयोजन में पुरुष प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान होते रहे हैं किंतु सतनामी समाज के युवा युवती परिचय सम्मेलन में इस बार महिलाओं को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान समाज के द्वारा कराया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष  सुशीला भट्ट जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष समुंद कुर्रे पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  सीमा अनन्त डां.प्रेमलता जांगड़े स्त्री रोग विशेषज्ञ  नरायणी टोडंर प्रदेश संयोजक अजा. कांग्रेस ‌श्रीमति सोनम बंजारे अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ कबीरधाम  ऊर्मिला बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत जमुनिया  रुपलता कुर्रे शिक्षिका श्रीमति पुष्पा बंजारे चंपा वारते अधिक्षीका अर्चना देवी मिरि ब्याख्याता सीमा कुर्रे ग्रहणी मुख्य रूप से कार्यक्रम के अतिथि थें जिन्होंने ने सभा को संबोधित करते हुए आयोजक दल को धन्यवाद दिया और सीमा अनन्त ने संबोधित करते हुए कही युवा युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने जीवन साथी चुनने के लिए नौकरी वाले वर वधू तक सीमित नहीं रहें क्योंकि समाज में नोकरी करने वाले कम है इसलिए अपने जीवन साथी चुनने में संक्षमता अवश्य देखें वही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट ने संबोधित करते हुए कही युवा युवती परिचय सम्मेलन समाज के खर्चे को रोकती है और वर वधू चुनने में सहयोग करती है समाज में इस तरह का आयोजन करते रहना चाहिए वहीं अर्चना देवी मिरि ब्याख्याता ने भी संबोधित करते हुए कही युवा युवती परिचय सम्मेलन समाज के लिए आवश्यक है और महिलाओं को सम्मान कर समाज में नया संदेश देने की प्रयास पर धन्यवाद दिया तो नरायणी टोडंर ने भी शानदार सफल आयोजन बताते हुए सभा को संबोधित की और बताई समाज में युवा युवती का सम्मेलन से संबंध बनता तो है पर समाज में पकड भी मजबूत बनती है और इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए और आयोजक को महिलाओं के सम्मान के लिए आभार जताई और प्रसन्नता ब्यक्त की! युवा युवती सम्मेलन में छात्राओं द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत किया वहीं कविता पाठ का भी गान हुआं तो छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से विवाह योग्य युवा युवती बड़ी संख्या में उपस्थित थी जिसमें अधिक युवा युवती को पसंद किया गया और रीष्ता तय करने आगे मेल मिलाप किया जायेगा समाज के बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी के अलावा वरिष्ठ जन प्रबुद्ध नागरिक जिनमें अगंम दास अनंत राजेन्द्र बारले बाबुदास गोप कमलेश गेन्ड्रे अश्वनी कोशले अहिलेश्वर संतोष भारतद्वाज,जयप्रकाश बंजारे डी पी धृतलहरे हितेंद्र कुमार पात्रे चन्द्रभुषण बंजारे चंदन बंजारे दिनेश बंजारे खिलेश बंजारे विकास कुर्रे गौकरण आंनद भरत बर्मन जय प्रकाश बारले जय प्रकाश पोर्ते श्याम टंडन शशिबंजारे के अलावा भारी संख्या में समाज के लोग शामिल थे कार्यक्रम के आयोजक विजय धृतलहरे ने सभी का आभार जताया जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी जिन्होंने अपनी जीवन साथी चुनने में इस आयोजन में भाग लेकर अपनी गरिमामय उपस्थिति दें कर परिचय दिया!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!