कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जन सेवा ही नारायण सेवा है की तर्ज पर तुरंत घोषणा किए 50 हजार राशि को नगद नागाडबरा के पीड़ित परिवार को प्रदान करवाया. जन-सेवा ही भावना दिख रहा है मानवता का मिसाल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा के एक ही परिवार के तीन बैगा जनजाति के दर्दनाक मौत की खबर ने क्षेत्र के सजग और संवेदनशील पंडरिया विधायक भावना बोहरा को विचलित कर दिया जिसके कारण उन्होंने अपने समस्त पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम को स्थगित कर तत्काल मौके पर पहुँचकर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को स्वयं से 50000/-की आर्थिक सहायता की घोषणा किया था ।जिसपर त्वरित अमल करते हुए दूसरे दिन ही पीड़ित परिवार की माता मतवारीन बाई को उक्त राशि प्रदान किया गया ।तथा मोबाईल से विधायक ने ढांढस बंधाया और आगे सहयोग की भी बात कही ।मौके पर रतिराम भट्ट(मण्डल अध्यक्ष कुकदूर) दीपा धुर्वे ,पप्पू धुर्वे, संजय जैन ,कल्याण सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता )और अन्य परिजन ,ग्रामीण जन उपस्थित थे ।