कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

विकसित और समृद्ध भारत बनाने की सोच को लेकर काम कर रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: डॉ. विरेन्द्र साहू, ग्राम केशली व बिटकुली में आयोजित की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम केसली एवं बिटकुली में बुधवार को विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू उपस्थित थे। श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच, सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दु:खभाग् भवेत का प्रयास है। नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश का हर व्यक्ति सुखी हो, निरोग हो, समृद्ध हो। उन्होने अपनी इसी सोच को मृर्त रूप देने के लिए 15 नवम्बर को देश के झारखण्ड राज्य के खुटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। यह यात्रा लगभग 24 जनवरी तक देश के करीब 2 लाख 60 हजार ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों को मोदी की गारंटी वाली जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करेगी। जनपद अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वे देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक विकसित भारत का निर्माण कर देश में राम राज्य की स्थापना करें। यही वजह है कि वे नि:स्वार्थ भाव से निरंतर देश सेवा में लगे हुए हैं और देश के हर वर्ग, समुदाय के लिए जनकल्याण्कारी योजनाएं बनाकर उन्हेें लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं।  साहू ने कहा की देश में रामराज्य स्थापित करने की मंशा से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे भी 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के शुभअवसर पर अपने गांव, घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाए। उन्होने शिविर में आए लोगों को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का आगे आकर लाभ उठाने का आव्हान किया। साथ ही कई हिग्राहियों को केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना के तहत गैस सिलैण्डर व चूल्हा तथा आयुष्मान कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामचारण साहू, चतुर साहू, मनोज सिन्हा, नारायण साहू, रामेश्वर साहू, राजकुमार सिन्हा, लता साहू, सरस्वती सिन्हा, रामफल निर्मलकर, श्यामलाल निर्मलकर, हजारी राम साहू, संतूराम निषाद, लीलाराम सिन्हा, महादत्त सिन्हा सहित बड़ी संख्या मेें ग्रामीणजन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!