कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मैंकलेश्वर राज सिंह जी के गरिमामयी आगमन से खैरजीटी खुर्द में महाराणा प्रताप जयंती समारोह भव्य रूप से सम्पन्न..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

ग्राम खैरजीटी खुर्द, विकासखंड कवर्धा में महाराणा प्रताप जयंती एवं महाराणा प्रताप जी की मूर्ति लोकार्पण समारोह बड़े हर्षोल्लास और ऐतिहासिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे युवराज साहब मैंकलेश्वर राज सिंह जी, जिनका पारंपरिक राजपूत रीति-रिवाजों से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष  डॉक्टर रमन सिंह जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे जी, पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी, चंद्रशेखर वर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू जी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कैलाश चंद्रवंशी जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुषमा गणपत बघेल जी, तथा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत माननीय गणेश तिवारी जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन राजपूत क्षत्रिय समाज एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा मिलकर किया गया। युवराज मैंकलेश्वर राज सिंह जी की उपस्थिति ने समारोह में विशेष उत्साह का संचार किया। उन्होंने महाराणा प्रताप जी के बलिदान, स्वाभिमान एवं शौर्य की प्रेरणा को वर्तमान पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने क्षेत्र में ऐकता, परंपरा और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!