अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले 03 आरोपियों को थाना पंण्डरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा तीन अलग-अलग स्थान से मुखबिर सूचना पर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें (1) आरोपी अनिल पिता रिकीराम यादव उम्र 29 वर्ष साकिन खपरीकला थाना चिल्फी जिला मुंगेली द्वारा ग्राम कांपादाह चौक के पास आम जगह में अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा था। जिसके कब्जे से 2700/ मि.ली. लीटर अवैध शराब कीमत 1200/ रुपये व बिक्री रकम 100/रुपये पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त कर अपराध क्रमांक 26/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
(2) आरोपी मुकेश पिता उत्तर कुमार उम्र 23 वर्ष साकिन मानिकपुर थाना लालपुर जिला- मुंगेली को अवैध धन अर्जित करने की नीयत से अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते ग्राम सावंतपुर प्राणकांपा जाने के मार्ग में पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 6300/ मि.ली.लीटर अवैध शराब कीमती 2800/ रुपये व एक नाग मोटरसाइकिल कीमती 30000/ रुपये कुल जमुला कीमती 32800/ रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक-28/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
(3) आरोपी करण पिता सुरेश बघेल उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 09 बैरागपर थाना पंडरिया द्वारा अवैध धन अर्जित करने की नीयत से अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री करते पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 3060/ मि.ली.लीटर अवैध शराब कीमती 1360/ रुपये व बिक्री रकम 200/रुपये को पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।