डिप्टी सी.एम. एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा व पंडरिया विधायक भावना बोहरा के विधानसभा छेत्र में हो रहा है दो शक्कर कारखाना का परिचालन .. 17 जनवरी, मंगलवार को सी.आर. प्रसन्ना, सचिव सहकारिता विभाग रहे कबीरधाम जिला प्रवास पर … जिले के दोनो शक्कर कारखाना का किया औचक निरक्षण, दिए कुछ जरूरी निर्देश जानें पूरी खबर .. सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना दिखे एक्शन मोड में …
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे सन 2006 बैच के IAS जो की पिछली सरकार में आयुक्त,स्वास्थ्य सेवाएं में पदस्थ रहे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हे नया दायित्व दिया गया जिसमें वह बतौर सचिव,सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ हैं और वह अब अपनी कमान संभालते भी नजर आ रहे।
बीते मंगलवार वह एक दिवसीय कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहे जहा उन्होंने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया का औचक निरक्षण किया ।
आपको बता दें की सी.आर. प्रसन्ना ने अपने इस दौरे की जानकारी गोपनीय रखी ताकी वे अचानक पहुंच कर दोनो ही कारखाना का जांच कर सके और किस प्रणाली से यहां कार्य होरहा है इसका निरक्षण कर सके ।
दोनो ही शक्कर कारखाना का निरक्षण करने के बाद उन्होंने जरूरी निर्देश दिए, कुछ आदेश जारी की जो कारखना में काम कर रहे मजदूर और गन्ना के किसानों दोनों के हित में लाभवर्थी हैं और जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है ..
आइए आपको बताते हैं आखिर किन पांच बिंदुओं पर सहकारिता विभाग के सेक्रेटरी सी.आर. प्रसन्ना ने दिए सलाह और निर्देश :
1. दोनों मिलों में गन्ना डंप करने के लिए ट्रैक्टरों के टर्नअराउंड (प्रतीक्षा) समय को कम करना ।
2. धान की पछेती फसल (अन्य प्रजाति) के क्षेत्रफल को बढ़ावा देना एवं बढ़ाना, जिससे मिलें 2 से 3 माह तक और अधिक चल सके।
3. सभी गन्ना विस्तार अधिकारियों के लिए पृथक कार्यालय की कार्ययोजना तैयार की जाए ।
4. सभी ग्रामीण गन्ना प्रसार पदाधिकारियों को नियमित रूप से संबंधित प्राथमिक कृषि ऋण समिति में बैठने का निर्देश दिया, ताकि किसान उनसे आसानी से मिल सके ..।
5. खेती का रकबा बढ़ाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए शक्कर कारखाना के एम.डी. किसानों से मिलेंगे..।
यह कुछ विशेष निर्देश और गाइडलाइंस है जो सी.आर. प्रसन्ना सचिव,सहकारिता विभाग ने अपने औचक निरक्षण के बाद दिए एवं किसानों और दोनो कारखाना में काम कर रहे मजदूर व कर्मचारियों के हित में इन्हें जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने और लागू करने पे जोर दिया जिससे सभी को सुविधा पहुंचे और छेत्र तेजी से उन्नति की और आगे बढ़े ..
सिस्टम के ऐसे आला दर्जे के पदाधिकारी की ऐसी पहल सराहनी है जिससे इस छेत्र से जुड़े वर्ग के लोगो को लाभ पहुंचे और साथ ही डेवलपमेंट में भी बढ़ोतरी हो तो निश्चित ही प्रदेश तरक्की की और अग्रसर रहेगा..
सरकार ने जो दाइत्व सी.आर. प्रसन्ना को दिया उन्हे वह निष्ठापूर्वक करते नजर आ रहे हैं और जब एक बड़े अवधे का पदाधिकारी जमीन में उतर कर अपनी ड्यूटी में रुचि दिखाए, अपना दायित्व निभाए तो निचले स्तर तक इसका असर बखूबी देखने को मिलता है एवं राज्य प्रगतिशील होता है
..