लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना बिसेषरा में काम करने वाले कुल 16 अस्थाई कर्मचारियों से नौकरी लगाने के नाम एवं स्थायी नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी शक्कर कारखाना के मैनुफैक्चरिंग विभाग संविदा

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला कबीरधाम के थाना पाण्डातराई में आवेदक अजय बंजारे,पालन सिंह बैस निवासी दशरंगपुर एवं अन्य 14 लोगों ने शिकायत दर्ज कराया कि लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना बिसेषरा में मैनुफैक्चरिंग विभाग में पदस्थ केमिस्ट संविदा अधिकारी दामोदर कर्ती ने दो वर्ष पूर्व आवेदनकर्ताओ से कुल 17,00,000 रूपये नौकरी लगाने के नाम से लेकर ठगी किया गया है। थाना में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर मामले के संबंध में थाना प्रभारी पाण्डातराई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा मामले पर अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर विधिसंगत् कार्यवाही किये जाने निर्देशित करने पर आवेदनकर्ताओं की शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 278/22 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी की पतासाजी के लिए श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया के मार्गनिर्देशन एवं थाना प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में थाना पाण्डातराई से विशेष टीम गठित कर केमिस्ट संविदा अधिकारी स्थायी पता विक्रम नगर तलीपरा बरागढ थाना व जिला बरागढ उडिसा में जाकर दबिश देकर आरोपी दामोदर कर्ती पिता स्व श्री बंशीधर कर्ती उम्र 50 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 विक्रम नगर तलीपरा बरागढ थाना व जिला बरागढ उडिसा से विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही जाकर रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन पर थाना पाण्डातराई टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।