कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस टीम का जागरूकता के साथ चालान अभियान प्रारंभ ,बिना नंबर प्लेट के सड़क में दौड़ रहे 40 वाहनों पर तत्काल नंबर अंकित कराया गया ,लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 41 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 12,500/ रुपये समन शुल्क वसूल किया गया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी व यातायात शाखा प्रभारी जिला कबीरधाम को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया है। कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों की आवश्यक जानकारी प्रदान करें, जिससे वाहन चालक जागरूक हों, जिससे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, साथ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करें। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक-11.07.2023 को यातायात प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक इसराइल खान, सहायक उपनिरीक्षक विक्रांत गुप्ता के नेतृत्व में शहर के सिग्नल चौक में यातायात पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालकों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, दाहिने या बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करने, वाहन निर्धारित गति पर चलाने, वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर अंकित करवाने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी ना चलने, नशे की हालत पर वाहन ना चलाने, नाबालिक बालक बालिकाओं को वाहन चलाने ना देनें, गाड़ी का बीमा कराने, किसी भी वाहन का प्रयोग करते समय वाहन संबंधी आवश्यक दस्तावेज बीमा, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि आवश्यक दस्तावेज साथ रखने, फोर व्हीलर पर चलते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, आवश्यक जानकारी वाहन चालकों को दिया गया, साथ ही ऐसे वाहन जिसमें नंबर प्लेट के जगह पर विभिन्न पदनाम, नाम आदि अंकित था उसे तत्काल हटवा कर वाहन का नंबर अंकित कराया गया है। साथ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुये कुल 41 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 12,500/ रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। उक्त कार्यवाही में यातायात पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी, प्रधान आरक्षक महेंद्र चंद्रवंशी, आरक्षक दीपक कुंभकार एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा यातायात पुलिस जिला कबीरधाम।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!