21जनवरी रविवार को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन चारों खंडो सहित कवर्धा नगर के 30 मंदिरों में एक साथ आरती के साथ किया जाएगा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
श्रीराम राम लला प्राण प्रतिष्ठा समिति जिला कबीरधाम के द्वारा कवर्धा, बोडला,स/लोहारा, पंडरिया, कवर्धा नगर /खंड संयोजक, सह संयोजक के द्वारा चारों खंड के मंदिरों एवं कवर्धा नगर के तीस मंदिरों में ग्राम, वार्ड संयोजको के द्वारा श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का तैयारी पूर्ण कर लिया गया है जो निम्नानुसार है
शीतल जी कॉलोनी में दुर्गा मंच लोहारा रोडवास, वार्ड-1
श्री दुर्गामाता मंदिर, लोहारा रोड, अयोध्याधाम कालोनी,
श्रीराम मंदिर, जगदंबा नगर, राम नगर रोड,
श्री शीन मंदिर, कस्तूरबा स्कूल के पीछे, कैलास नगर, वार्ड क्र- 2
दैहान, नदी मंदिर, कैलास नगर, वार्ड क्र. 3
रामनगर दुर्गा मंदिर
श्री रविदास मंदिर, वार्ड क्रमांक 4
श्री शीन मंदिर, आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 5.
श्री दुर्गा मंच, विद्या नगर, वार्ड क्रमांक 7 श्री नर्मदेश्वर शीव मंदिर, बाड कमांक 8
॥श्री शीव मंदिर, छोरपाणी कॉलनी, वार्ड क्र.१
श्री महामाया मंदिर, भारत माता चौक
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, समनापुर रोड, वार्ड क्र.11
श्री राम जानकी मंदिर, कचेरी पारा, वार्ड क्र. 12 श्री राम मंदिर (मेकरी मंदिर) वार्ड क्र. 13-14
ढि श्रीशीव मंदिर, सकरा घाट, वार्ड क्र. 14श्री खेडापति दादा मंदिर, वार्ड क्र. 15
श्री दंतेश्वरी माता मंदिर वार्ड क्र. 16
श्री दुर्गा मंच, होली कॉस स्कूल के सामने वार्ड क्र. 17
श्री हनुमानजी मंदिर, कचेरीपारा वार्ड क्र. 13
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, करपात्री चौक, वार्ड क्र. 19श्री पंचमुखी हनुमान हनुमान मंदिर वार्ड 20
श्री शीतला माता मंदिर वार्ड क्र. 20
श्री जमात मंदिर, जमात पारा, वार्ड क्र. 21
श्री दुर्गामाता मंदिर, महाराणा प्रताप पार्क, वार्ड क्र. 22
श्री स्थानक भवन के सामने, वार्ड क्र. 23, महावीर स्वामी चौक
श्री गौरा चौरा के पास, दरिपारा वार्ड क्र. 24
श्री ठाकुरदेव मंदिर, ठाकुरदेव चौक, वार्ड क्र. 25
श्री दुर्गा मंच, भगवा नगर, वार्ड श्री दुर्गामाता मंच, रेखाबंध पारा, 26 वार्ड क्र. 27
श्री गुरुद्वारा साहेब, नवीन बजार, वार्ड क्र. 26
सोमवार 22जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन ये सब करने का आग्रह
ग्राम – नगर के मंदिर, चौक-चौराहे को झंडा, बेनर, बंदनवार से सजाए।
प्रातः घर के द्वारा को रंगोली कर दीप जलाएं।
प्रभात फेरी, कलश यात्रा निकाले।
अखंड रामायण पाठ, हरि कीर्तन,रामधुनी,कृष्णधुनी , सतनाम धुनी, चौका, आरती, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं।
पूर्वान्ह 11.00बजे से अपराह्न 01.00 बजे के मध्य अपने ग्राम,मोहल्ले, कालोनी में स्थित मंदिर, देवालय, चौक चौराहे में आस-पड़ोस के भगिनी- बन्धूओ एकत्रित कर भजन कीर्तन करें।
अपने मंदिर में स्थित देवी – देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजन हवन तथा “श्रीराम जय राम जय जय राम ” विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें।
टी वी, पर्दा लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं, शंख ध्वनि घंटानाद, अयोध्या में होने वाली आरती के साथ-साथ आरती कर प्रसाद वितरण करें।
शायं ठीक 6:36 बजे में दीप प्रज्वलन करें।
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा जिला संयोजक मनोज ठाकुर, कवर्धा नगर के संयोजक विष्णु ठाकुर,सह संयोजक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,धीरज जाजड़ा, रवि वर्मा, राधेश्याम पाली,प्रहलाद साहू, होरीलाल गबेल,कन्हैया साहू, भुवन यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, तिलक पटेल, कमलेश जायसवाल, अभिषेक दुबे,पेखन साहू, नरेंद्र चंद्रवंशी, शत्रुहन ठाकुर, रघुनंदन गुप्ता, ललित ठाकुर, उत्तरा वर्मा, संजय धुर्वे, अंकुश विश्वकर्मा, मनहरण बर्वे, नकुल पनागर, संजय यादव, राजेश जायसवाल, अविनाश तिवारी, सुर्यकांत सोनी, समीर गुप्ता, तुषार साहू, सतीश जायसवाल, संदीप साहू, राजा सोनी, केशरीचंद सोनी, कपिलदास मानिकपुरी, केदार चंद्रवंशी, भुपेंद्र ठाकुर, दीपेश कुंभकार, गोपाल ठाकुर आदि राम सेवक तैयारी में जुटे हुए हैं।