कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मानस गीत के माध्यम से भक्ति मय हुए स्रोत,मां महामाया मंदिर प्रांगण में रामोउत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 22 जनवरी 2024।  राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में चल रहे दो दिवसीय रामोउत्सव कार्यक्रम के पावन अवसर पर महामाया मंदिर प्रांगण में विभिन्न कलाकारों द्वारा मानस गीत के माध्यम से रामायण की प्रस्तुति दी गई। मानस कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों द्वारा भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष  सुशीला भट्ट कलेक्टर कबीरधाम  जनमेजय महोबे जिला पंचायत सदस्य  राम कुमार भट्ट वरिष्ठ भाजपा नेता  गोपाल साहू नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा  उमंग पांडे  सुरेश दुबे जिला पंचायत कबीरधाम के पूर्व अध्यक्ष  संतोष पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम  संदीप कुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

तुलसी मानस मंडली कवर्धा के  गोस्वामी एवं साथी, महावीर मानस मंडी बीरूटोला के  संतोष पटेल संत समागम मानस मंडी बांघाटोला के  अवध राम एवं साथी शिव मानस मंडली डगनिया के  उमेश पटेल एवं साथी सहित जिले के अन्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रम मुग्ध कर दिया। मानस मंडी गायन के दौरान श्री महामाया मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे एवं श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्ति मय संगीत संध्या का आनंद उठाया। इस अवसर पर मानस मंडली को मनमोहक प्रस्तुति देने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!