कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला कबीरधाम के 05 थाना अन्तर्गत हो रही चोरियो का हुआ खुलासा, चोरो द्वारा लगातार किया जा रहा था चोरी की घटनाओ को अंजाम, चोरी के माल को रखते थे अपने गृह ग्राम घर घुघरीकला में डमप, थाना सिटी कोतवाली/जिले के सायबर टीम के लगातार प्रयास से पकड़ में आये शातिर चोर, आरोपियो ने 30 से अधिक स्थानो पर दिया था चोरी की वारदातो को अंजाम

आरोपियो के कब्जे से 07 नग मोटर सायकल 05 नग स्कूटी, 01 नग महिन्द्रा बोलेरो, एंव चोरी की गई सम्पति कम्प्यटर, लैपटॉप, पंखा, कूलर, आलमारी, जाली तार, राशन सामाग्री, चप्पल, कपड़ा, कीटनाशक दवाईयां, इत्यादी भारी मात्रा मे की गई बराम, जिनकी अनुमानित लागत 50.00.000 रूपये से अधिक की है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली कवर्धा, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, पाण्डातराई, पण्डरिया, क्षेत्रातंर्गत हर तीसरे चौथे दिन लगातार चोरियों की घटना घटित हो रही थी उन चोरियों की घटनाओ मे अंकुश लगाये जाने, तथा मामले में संलिप्त आरोपियो की पतासाजी के लिये डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, एंव श्री हरिश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया तथा सिटी कोतवाली कवर्धा, एंव जिला सायबर टीम को मामले मे संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा निर्देश एंव संजय तिवारी उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा हर चोरी की घटनाओ में घटना स्थल का निरीक्षण एंव उनके तरीको का विषलेशण करने पर किसी एक ही गेंग के द्वारा चोरी की घटनओ को अंजाम दिये जाने की संभावना व्यक्त करते हुये उनके आने जाने वाले रास्ते को चिन्हाकिंत किया गया, तथा पूर्व मे चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। किन्तु तीसरे चौथे दिन चोरी की घटना घटित हो ही रही थी। इसके लिए गठित टीम द्वारा थाना सहसपुर लोहारा एवं पिपरिया के टीम के साथ में संयुक्त एमसीपी की कार्यवाही जारी किया गया। इसी दौरान दिनांक 21.01.2024 की रात्रि में की घटनाओं में प्रयुक्त पीकअप वाहन आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें वाहन में सवार दोनों व्यक्ति पुलिस पाटएँ को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस पाटऐं द्वारा मौके पर पकड़ा गया तथा व्यक्ति रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम अश्वनी साहू पिता तुलेश्वर साहू ग्राम पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी का निवासी होना तथा वर्तमान में ग्राम घुघरीकला में जगतारन टंडन के घर में रहकर जिले में हो रही चोरी की घटनाओं में संलिप्त होना चोरी की मशरूका को ग्राम घुघरीकला में जगतारन टंडन के घर में रखे जाने की जानकारी दिया। जिसके आधार पर टीम द्वारा ग्राम घुघरीकला में रेड कार्यवाही किया गया जहां पर जगतारन टंडन के निवास स्थान पर भारी मात्रा में चोरी की गई संपत्ति बरामद किया गया तथा मामले में संलिप्त फरार आरोपी की पतासाजी के लिए रात्रि में आरोपी के छिपने के हरसंभावित स्थानों पर दबिश जाकर अलग-अलग स्थानों से मामले में संलिप्त आरोपीगण – जगतारन टंडन पिता प्रसादी टंडन, नारायण टंडन पिता प्रसादी टंडन, प्रसादी टंडन पिता कली टंडन सभी निवासी आम घुघरीकला थाना कवर्धा तथा मान सिंह सतनामी ग्राम बिरकोना थाना पिपरिया की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। उक्त हिरासत में लिए व्यक्तियों से पुछताछ करने पर उनके द्वारा जिला कबीरधाम के थाना कवर्धा, पिपरिया, सहसपुर लोहारा, पाण्डातराई, पण्डरिया एवं जिला बेमेतरा के ग्राम बेरा तथा जिला धमतरी से महिन्द्रा पीकअप वाहन चोरी की करीबन 30 से अधिक घटना को अंजाम दिया जाना तथा चोरी के समस्त समान को ग्राम घुघरीकला के मकान में रखा जाना बताया गया। पुलिस पाटरों ने ग्राम घुघरीकला से आरोपियों के मकान से विगत माह से हो रही चोरी की गई समस्त प्रकार की मशरूका कम्प्युटर, लेपट, प, पंखा, कुलर, अलमारी, जाली तार, राशन सामग्री, जुता-चप्पल, कपड़ा इत्यादि भारी मात्रा में किया गया बरामद। मोटरसायकल 07 नग एवं 05 नग स्कुटी, महिन्द्रा बोलेरो की जप्ती कार्यवाही किया जाकर आरोपियों से अन्य मामले में पुछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के शामिल होने की अंदेशा है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में सायबर टीम से उप. निरीक्षक अजयकांत तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, आरक्षक अमित गौतम, आकाश राजपूत, गज्जू सिंह, उपेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, शैलेन्द्र निषाद, नेम सिंह राजपूत, विजय शर्मा, अजय यादव, शिवम् मण्डावी थाना सहसपुर लोहारा से सहायक उप निरीक्षक संदीप चीबे, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, रुपेन्द्र ठाकुर, आरक्षक राजू सोनवानी, थाना पिपरिया से निरीक्षक सुर्दशन ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक बीरबल वर्मा, मुकेश साहू, प्रधान आरक्षक देवनारायण चंद्रवंशी, विनोद सिंह, ओमन मेरावी, आरक्षक नारायण पटेल, हेमन्त शर्मा, थाना कवर्धा से निरीक्षक एम.बी. पटेल, उप. निरीक्षक उग्रसेन जगत, सहायक उप निरीक्षक सुरेश जायसवाल, सउनि बीरबल साहू, प्रधान आरक्षक संजय सागर, आरक्षक सुनील चंद्रवंशी, आरक्षक विलकेश कोसरिया, आरक्षक पवन चंद्रवंशी, आरक्षक शंशाक तिवारी, आरक्षक गणेश छेदावी, चालक आरक्षक अनिल सेन, आरक्षक दिलेश्वर सिंह, एंव डी.आर.जी. के जवानो का सराहनीय योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपी 01. जगतारन टंडन पिता प्रसादी टंडन ग्राम घुघरीकला थाना कवर्धा 02. नारायण टंडन पिता प्रसादी टंडन ग्राम घुघरीकला थाना कवर्धा 03. प्रसादी टंडन पिता कली टंडन ग्राम घुघरीकला थाना कवर्धा 04. मान सिंह पिता ग्राम बिरकोना थाना कवर्धा 05. अश्वनी साहू पिता तुलेश्वर साहू ग्राम पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी 06. विधि के साथ संघर्षरत 02 अपचारी बालक।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!