एक्सक्लूसिव न्यूज़

अविश्वास प्रस्ताव नगर पंचायत लोहारा बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

सता रहीं है कुर्सी का डर अब दिन मे भी दिखने लगे तारे

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है कि….

साँपों से साँप लिपटे रहे प्यार से मगर आज इंसानियत को इंसान डस गया है ….

अब साँपों के मुक़द्दर मे वो जहर कहाँ जो इंसान उगलता है अपनी अदावत मे 

कहते है कि इस दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह वक़्त होता है और जो लोग अपने लोगों को अपनी औक़ात बताने लगे तो फिर होता वही है जो अब हो रहा है फिर क्यों सत्ताधारी नेता अपने ही पार्टी के पार्षदों को अगरबत्ती और नारियल लेकर ढूंढ रहे है जो इनसे नाराज होकर कहीं अज्ञातवास मे चले गए है ताकि तुमको सबक सिखा सके की जो ताकत एकता मे है वो अकेले मे नही कुछ लोगों को 5 दिसम्बर के दिन के ही उजाले मे तारे दिखने लगेंगे और उनको समझ आ जाएगा कि हमारा वज़ूद क्या है।

जो मुखिया अपने नगर पंचायत के ही परिवार को एक माला मे नही पिरो सके वो लोहारा की जनता के सुख दुःख को क्या समझेंगे मेरा तो ये मानना है कि ऊपर वाला जो भी करता है अच्छे के लिए करता है 5 दिसम्बर का दिन लोहारा नगर के लिए एक नया सौगात लेकर आएगा जिसके उजाले मे नगर का विकास होगा हमारी अग्रिम बधाई शुभकामनाएं….🌹🌹

जाने वालों को Bye Bye

आने वालों का स्वागत वंदन अभिनंदन

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!