गरीबों के आवास छीनने वाले कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगी की जनता, हिरेंद्र साहू
0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया में मोर आवास मोर अधिकार अभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई पंचायत स्तर की बैठक करने की कार्ययोजना बनाई गई इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में हीरेंद्र साहू अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा ,रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया, श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती ललिता कवर सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव, संजय सिन्हा महामंत्री, घासी साहू महामंत्री किसान मोर्चा ,जगजीत सिंह भाटिया, अजय पटेल, राधेश्याम शर्मा ,शेखर भारद्वाज, मायाराम साहू, पदम भूषण साहू, मनीष त्रिपाठी, धन्ना यादव, मनभावन उईके, महेश चंद्रवंशी, हेत राम साहू, कामता साहू ,सोनू कसेर ,संगीता यादव, ललिता उईके जनपद सदस्य,मुन्नी मांडवी, की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी पंचायत स्तर के प्रभारी सह प्रभारी एवं पंचायत स्तर में बैठक प्रभारी उपस्थित हुए जिन्हें संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वीरेंद्र साहू ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार को लेकर हर पंचायत तक पहुंचना है प्रत्येक हितग्राहियों से मिलकर बैठक कर इस अभियान में जोड़ने का हम सबको प्रयास करना है जिन हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम है उसके साथ बैठक कर ग्राम पंचायत स्तर में राज्य सरकार की नाकामी के कारण आज पूरे प्रदेश में आठ लाख आवास से वंचित हो गए हितग्राहियों का भाइयों की पीड़ा पीड़ा यह है कि उन्हें विगत 4 साल से भूपेश सरकार की नाकामी कारण उनका आवास नहीं बन पाया यह छत्तीसगढ़ की आम जनता के साथ घोर अन्याय हैं और इसे ले हमको सदन से लेकर के सड़क तक की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है कार्यक्रम को मोर आवास मोर अधिकार के प्रभारी श्रीमती किरण वैष्णव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें कांग्रेस सरकार की गरीब विरोधी नीति के खिलाफ हमें एकजुट होने की आवश्यकता है जिससे ग्रामीण स्तर में आवाज से वंचित हितग्राहियों को उनकी हक की हक दिलाने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़ना है कार्यक्रम को सह प्रभारी ललिता कवर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह तो हमारे अधिकार की बात है हमें सभी 2011 के सर्वे सूची में पात्र हितग्राही से वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाने के लिए हम सब संकल्पित हैं सरकार से मांग करेंगे कि इन हितग्राहियों को उनका अधिकार मिले हमारी मोदी सरकार जब अपनी राशि दे रही हैं तो राज्य सरकार को इसमें क्यों आपत्ति है वह अपना राशि आवंटन क्यों नहीं कहते हैं इसे लेकर हम सब गांव गांव जाकर इसे जन आंदोलन की जरूरत है बैठक में स्वागत भाषण भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव देते हुए कहा कि हमें 2011के सर्वे सूचि के आधार पर कार्यकर्ताओं को हितग्राहियों से मिलकर उनकी दुख पीड़ा में भागीदारी बनने की आवश्यकता है हमें गांव से लेकर के पंचायत से जनपद और जिला प्रदेश तक इस विषय को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे भाइयों को हितग्राहियों को उनका प्रधानमंत्री आवास मिल सके इसके लिए पूरी तरह तैयारी किया गया है हमे हितग्राहियों से जुड़ने की आवश्यकता है बैठक में राजकुमार सिन्हा ,कुंदन बडोले, महेशसाहू,सोहन साहू, सुरेश मंडावी, बृजलाल यादव, ईश्वर साहू, दुर्योधन साहू, सीताराम साहू, बलराम साहू, पूजा शर्मा, सुमन साहू, भगत चंद्रवंशी, सोनाराम कौशिक, प्रकाश कौशिक, गोविंद यादव, मुकेश कुमरे ,पूरन साहू,संतोष कुमार बंजारे ,कमलेश कुमार ,मिलिंद चंद्रवंशी ,चित्रगण साहू, धनेश्वर गुप्ता ,मानिक लाल चंद्रवंशी, जितेंद्र साहू, विवेकानंद साहू, रवि पाल ,नारायण साहू आबिद मेमन, छन्नूलाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा