आबकारी एक्ट , एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही, अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा
आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब 7.200 बल्क लीटर किमती 3200 रूपये ,एंव शराब बिक्री रकम 700 रूपये ,एक मो.सा.किमती 30000 रूपये जुमला किमती 33900 रूपये को किया गया जप्त,छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ख, एंव 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 31/01/2024 को नहर पुल ग्राम भैसबोड के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति रामजी महिलांग पिता बरनु महिलांग उम 37 साल साकिन भैसबोड थाना स लोहारा को अपने कब्जे से अवैध रूप से शराब रखने एंव शराब बिक्री करते रंगे हाथो पकडा गया जिसके तलासी लेने पर उसके पास से शराब बिक्री की रकम नगद 700/- रूपये एवं उसके पास मे खडी आरोपी की मोटर सायकल क्रं सीजी 09 ए 9570 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर की तलाशी लेने पर उसके डिग्गी मे रखे 40 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एमएल शराब भरी हुई शीलबंद कुल 7.200 बल्क लीटर कीमती 3200/- रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रं0 सीजी 09 ए 9570 कीमती 30000/- रूपये को बदामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही कर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 35/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ख, एंव 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।