कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
योगेश्वर राज सिंह एवं युवराज मैकलेश्वरराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने गए और कवर्धा की सुख शांति समृद्धि के प्रार्थना की..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन हेतु राजा साहब योगेश्वर राज सिंह एवं युवराज श्री मैकलेश्वरराज होटल नारायणी इंटरनेशनल पंहुचे जंहा राजा साहब ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्रीजी के दर्शन कर समूचे कवर्धा अंचल में सुख समृद्धि एवं सनातनी धर्ममय संस्कार अंचल में रहे इस हेतु प्रार्थना की एवं पीठाधीश्वर से कामना की कवर्धा अंचल में बागेश्वर पीठाधीश्वर का आगमन होता रहे जिससे यंहा आमजनों में सनातनी संस्कार अमिट रहे ।