गरीब, किसान, महिलाओं को आगे लाने का काम करेगा बजट..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ कोरबा जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का चुनाव के पहले पेश होने वाला अंतिम बजट था, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है, यह अनुपूरक बजट में मध्यम वर्गीय लोगों व किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है। इसके अलावा देश को आगे बढ़ाने हर संभव व्यवस्था की गई है। वहीं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जहां 7 लाख की आय पर टैक्स में छूट दी गई है। पहले साढ़े 3 लाख तक पर टैक्स नहीं था, अब इसे बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है। वहीं किसानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और फसल बीमा योजना को बरकरार रखा गया है, दुग्ध उत्पादक किसानों को फायदा उपलब्ध कराने सहित मछुआरों को 55 लाख नौकरियां, पीएनजी सीएनजी की जगह बायोगैस को बढ़ावा देने तथा पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा के अलावा हवाई योजना को छोटे शहरों से जोड़ने की योजना देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला सिद्ध होगा। इस बजट में निम्न मध्यम वर्गी बेघर लोगो के लिए दो करोड़ घर बनाने का प्रावधान है। साहू ने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, महिलाओं को आगे लाने का काम करेगा, वहीं युवाओं के लिए भी यह बजट कारगार होगा।