कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
घाटी में बड़ी घटनाः 50 यात्रियों से भरी बस पलटी.. 25 लोगों को आई गंभीर चोट..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा ,सुबह 9:15 बजे रेंगाखर से कवर्धा जाने वाली जय भोरमदेव बस cg 09f 0322 बस झलमला धरा जोड़ी घाटी के पास बड़ी नाला में बस गिर गई है बस में 50 यात्री थे जिसमें 25 लोग घायल होना बताए हैं जिसमे 15 घायल व्यक्तियों को रेंगाखार व 10 घायल व्यक्तियों को झलमला सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिए हैं किसी भी यात्री का मौत होना नहीं बताए हैं किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है।