कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना तरेगाँव जंगल जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़ ,मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना तरेगांँव जंगल पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

आरोपी के विरुद्ध थाना तरेगांव जंगल में अपराध क्रमांक-01/2023 धारा-302 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कबीरधाम जिले के थाना तरेगांँव जंगल में प्रार्थीया श्रीमती सुकवारोबाई पति सुरजीत बैगा उम्र 60 वर्ष साकिन पंडीयाधरान बांटीपथरा थाना तारेगाँव जंगल जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक-02.01.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 02.01.2023 को सुबह करीबन 07:00 बजे मैं अपनी बेटी-दामाद के घर गयी, जाकर देखी तो मेरी बेटी कमलोबाई खाट के ऊपर आपत्ति जनक स्थिति में सोई हुई दिख रही थी। एवं दामाद चैनु बैगा दूसरे कमरे में सोया था, तब बेटी को आवाज देने पर नहीं उठी हिलाकर देखी तो बेटी कमलोबाई की मृत्यु हो गयी थी। तब दामाद चैनु को उठाकर पूछी तो बताया कि रात्रि करीबन 11:00 बजे के आसपास खाना खाने के बाद हम लोग अपने कमरे में थे, और पत्नि कमलोबाई द्वारा मुझे बोली कि तुम दूसरी नई पत्नि बना लो जिस पर मुझे गुस्सा आया और हम दोनों के बीच वाद विवाद हो गया। तब गुस्सा में आकर मैं उसके गले को दबा के मार दीया हूंँ, बताया गया। जिसके विरुद्ध मैं उचित कार्यवाही चाहती हूंँ की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तरेगांँव जंगल उप. निरीक्षक श्री युवराज साहू के द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना होकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दौरान विवेचना के आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त गवाह एवं साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी चैनु बैगा पिता महर बैगा साकिन पंडीयाधरान थाना तरेगांँव जंगल से पूछताछ करने पर अपनी पत्नी कमलोबाई का हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक-01/2023 धारा-302 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी तरेगांव जंगल उप. निरीक्षक श्री युवराज साहू के कुशल नेतृत्व में थाना तरेगांँव पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!