कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
लेबर लाइसेंस बनाने के एवज में रिश्वत का मामला ,ठेकेदारों ने की कलेक्टर से शिकायत ,जांच में अपर कलेक्टर ने शिकायत को सही पाया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा के श्रम विभाग में लेबर लाइसेंस बनाने के अवैध में दस से बारह हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है लेबर ठेकेदार रितेश गुप्ता ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।
रितेश गुप्ता ने बताया की श्रम आधिकारी सोहेब काजी हर साल ठेकेदारो से लाइसेंस बनाने के नाम पर दस से बारह हजार रुपए लेता है
अब तक में करीबन 80 ठेकेदारो से लाखो रुपए की वसुली की गई है। मामले की जॉच कर रहें अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने बताया की श्रम विभाग के आधिकारी सोहेब काजी के खिलाफ लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त हुई है ।
साथ ही संबंधित ठेकेदारो से पूछताछ की गई है जानकर पता चला है की करीबन पचास ठेकेदारों से रुपए लिए गए है।