स्कूल प्रबंधक की भारी लापरवाही आई सामने अब देखना है सरकारी विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही होती है या नही ,आग शर्ट सर्किट से लगी या मामला कुछ और है
हाई स्कूल में लगी भीषण आग कार्यालय में रखे सभी दस्तावेज हुए जलकर खाक पूरा मामला पंडरिया के कापादाह का

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता की पंडरिया के ग्राम कापादाह के हाई स्कूल में लगी भीषण आग स्कूल प्रबंधक की भारी लापरवाही आई सामने स्कूल के सभी दस्तावेज जलकर राख हो गए पंडरिया से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया ।
आए दिन लोहारा में पंडरिया ब्लाक मे और स्कूलों मे जिस प्रकार के अभी गतिविधियां चल रहीं है आग लगने से लेकर शिक्षा के मन्दिर में स्कूल की छात्र के साथ अश्लील वीडियो भेजने की हरकत सामने आई थी और अब यह घटना सामने आई है जिसमे स्कूल के सारे रिकॉर्ड जलकर राख होगये है उन रिकॉर्ड की भरपाई कैसे की जायेगी और क्या इनके जवाबदार स्कूल के प्रबंधक है प्राचार्य है या शिक्षक है उनके उपर क्या निलंबन की या सस्पेंट की कार्यवाही कलेक्टर साहब करेंगे शिक्षा विभाग के डी ओ साहब करेंगे। जब एक निजी स्कूल के प्राचार्य को किसी बच्चे साथ गलत हरकतों के कारण से निजी स्कूलो के टिचरो को प्राचार्यो को जेल भेज दिया जाता है उन पर जांच कमेटी बैठाई जाती है। तो शिक्षा विभाग पर क्यों नही इनके ऊपर कोई विभागी कार्यवाही व निलंबित करना क्यों नही।
आगे देखना है जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।