विजय शर्मा…बिजली वाले बाबा का कमाल… नक्सलगढ़ सुकमा सिलगेर के इतापारा मे एक साल बाद 2024 में आया बिजली गांव में खुशी का माहौल ,डिप्टी सीएम ने गांव के व्यक्ति सन्नु से बात कर जानकारी लेकर दिया बधाई देखें वीडियो👇👇

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
देखें वीडियो👇👇
घोर नक्सलगढ़ सुकमा सिलगेर के इतापारा में एक साल बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी के प्रयास से 2024 में घोर नक्सलगढ़ सुकमा इलाके के गांव में बिजली आया जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है और पूरे एक साल के बाद गांव वालों ने बिजली अपने गांव में नहीं देखा आज उनके खुद के गांव में जब रातों में सड़के रोशन हो रही है और दिन में लोगों को अपने नियमित दिनचर्या में बिजली की आवश्यकता जीवन में क्या है आज गांव वालों को समझ आ रहा है बिजली की एक साल के बाद गांव में पूर्ति के बाद लोगों ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी को बहुत-बहुत अंतरात्मा से धन्यवाद किया और उनके कार्यकाल में ऐसे ही छत्तीसगढ का हर गांव जो बिजली विहीन है वहां छत्तीसगढ़ विजय शर्मा जी के नेतृत्व में बिजली से रोशन हो जाए यही शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।