कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यो में लेटलतीफी अब बर्दास्त नही-ऋषि कुमार शर्मा ,ठेकेदार व इंजीनियरों की लगाई क्लास

नपाध्यक्ष ने चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

 

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज नगर पालिका सभाकक्ष में पालिका के सब इंजीनियर व ठेकेदारो की क्लास ली। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बैठक दो टूक में कहा कि निर्माण कार्यो में लेटलतीफी अब बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होनें कहा कि जिन ठेकेदारों का कार्यो का कार्यादेश हो चुका है उनका कार्य तत्काल प्रारंभ करावें और जो ठेकेदार समय-सीमा में कार्यो का संपादन नही कर रहे है उनके जमा एफ.डी.आर. की राशि राजसात करते हुए पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही करें। ताकि समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराया जा सके।

इन मदो के कार्यो की समीक्षा

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर पालिका सभाकक्ष में ठेकेदारों, इंजीनियरों व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर अधोसरंचना मद, केन्द्र प्रवर्तित योजना, राज्य प्रवर्तित योजना, मरम्मत/संधारण, विधायक निधि, पार्षद निधि, अध्यक्ष निधि सहित अन्य मदों के तहत चल रहे निर्माण कार्याे की समीक्षा की। 

विधायक निधि के कार्यो को माहअंत तक पूर्ण करने को कहा

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक मो.अकबर के कुशल मार्गदर्शन निर्माण कार्यो का संपादन कराया जाना है कैबिनेट मंत्री द्वारा नगरीय क्षेत्र के लगभग सभी समुदाय के मांग अनुसार सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया है तथा सभी सामुायिक भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है कुछ पूर्ण हो चुका जिसका लोकार्पण अगले माह संभावित है। उन्होनें ठेकेदार से कहा कि जिन सामुदायिक भवनों कार्योदेश हो चुका है उन सभी सभी सामाजिक भवनों के निर्माण कार्यो को जनवरी माह के अंत तक पूर्ण कर हैण्ड ओव्हर किया जाना सुनिश्चित करें। ताकि लोकार्पण कार्यक्रम कराया जा सके। लेट लतीफी के लिए होने वाले कार्यो पर स्वयं जिम्मेदार रहने की बात कही।

पौनी पसारी योजना को लेकर लगाई फटकार

नगर पालिका अंतर्गत शासन की महत्तवपूर्ण योजनांतर्गत 02 यूनिट पौनी पसारी योजनांतर्गत लघु बाजार का निर्माण कराया जा चुका है चूंकि अभी तक कार्य पूर्ण नही किये जाने को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होनें कहा कि 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण किया जाकर निकाय को हैण्डओव्हर करें अन्यथा समय-सीमा पर हैण्ड ओव्हर नही करने पर देयक राशि में नियमानुसार कटौती किये जाने का निर्देश दिये। 

कार्य प्रारंभ नही करने वाले ठेकेदार की राशि करे राजसात

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अंतिम नोटिस प्रदान करें तथा उनके द्वारा जमा एफडीआर राशि को राजसात करते हुए पुनः निविदा की कार्यवाही करें। उन्होनें कार्यो की लेटलतीफी के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अंतिम चेतावनी देते हुए सभी कार्यो को प्राथमिकता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इंजीनियरों को कडे शब्दो में निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यो का सुपर विजन स्वयं करें। मेरे द्वारा फिल्ड में जाने पर साईड में साईड इंजीनियर व साईड सुपरवाईजर की उपस्थिति जरूर रहे। ताकि चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनी रही। निर्माण कार्य को लेकर नगर पालिका की छवि धुमिल न हो इसका पूर्ण ध्यान रखे। चल रहे निर्माण कार्यो के बीच अगर अनुपस्थिति रही तो कार्यवाही किये जाने की बात कही।

देयक भुगतान राशि में होगी कटौती-सीएमओ

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी वार्डो में छोटे कार्य से लेकर बड़े कार्य किये जा रहे है विधायक निधि अंतर्गत 15 सामाजिक सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जल्द ही समय-सीमा में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होनें उपस्थित इंजीनियरों से कहा कि समय पर सुपरविजन किया जाना सुनिश्चित करें। लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कहते हुए कहा कि सभी सुपरवाईजर समय पर उपस्थित होकर कार्य करावें तथा अप्रारंभ को तत्काल चालू करायें एवं प्रगतिरत कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने साफ शब्दो में कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्यादेश समय पर कार्य नही किया जा रहा है तो अनुबंध अनुसार भुगतान में कटौती किया जाना सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य बनाकर वार्डो की कार्यो को प्राथमिकता से करावें।

बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, लोक निर्माण विभाग के सभापति नरेन्द्र देवांगन, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उप अभियंता अभिषेक श्रीवास्तव, विरेन्द्र नवघरे, ठेकेदार वनीत सिंह छाबड़ा, बलविंदर खुराना, अक्षय गुप्ता, विक्की गुप्ता, शुभम शर्मा सहित अन्य ठेकेदार उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!