मुस्लिम समुदाय द्वारा न्यायलय तहसीलदार (नजूल) कवर्धा को मुस्लिम सामुदायिक भवन के बाउंड्री बाल के सम्बन्ध में सौपा गया ज्ञापन…
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, मुस्लिम समुदाय द्वारा न्यायलय तहसीलदार (नजूल) कवर्धा को मुस्लिम सामुदायिक भवन के बाउंड्री वॉल के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने बताया की न्यायालय तहसीलदार (नजूल) कवर्धा द्वारा पहली नोटिस दिनांक 27/01/2024 दिन रविवार शाम 05 बजे दिया गया था और दूसरा नोटिस 28/01/2024 दिया गया जिसका जवाब 29/01/2024 को आपके समक्ष प्रस्तुत किया जिसमे बताया गया कि हमारे समाज के द्वारा ना ही अतिक्रमण किया गया है और ना ही बाउंड्री वाल (आहाता) निर्माण कराया गया है, उक्त कार्य नगर पालिका कवर्धा द्वारा टेंडर के माध्यम से बाउंड्री वाल (आहाता) का निर्माण किया गया, लगातार तीसरी बार हमारी जानकारी के बिना नोटिस मुस्लिम जमात खाना के दिवार में चस्पा कर दिनांक 05/01/2024 को सुबह 08 बजे न्यायलय तहसीलदार द्वारा अवैध बताकर नगर पालिका के सहयोग से तोड़ दिया गया जंब्कि इसकी कार्य एजेंसी नगर पालिका थी तोड़ने के पहले मैखिक रूप से अश्वासन दिया गया था कि आपको बाउंड्री वाल बनाकर दिया जायेगा।
हमारे समाज का चिन्ता का विषय यह है कि बाउंड्री वाल के अन्दर हमारा ईदगाह है जिसमें हम लोग नमाज पढ़ते हैं, असामाजिक तत्व के लोग आकर चढ़कर पेशाब एवं मादक पदार्थों का उपयोग कर रहें हैं जिसमें हमारे समाज के लोग चिंतित हैं। (आस्था को ठेस पहुँच रहा है) साथ ही बगल में हमारा सामुदायिक भवन है जिसमे बोर पम्प पंखा दरवाजा खिड़की चोरी होने की संभावना है यह बताते हुवे उन्होने न्यायालय तहसीलदार (नजूल) कवर्धा से निवेदन किया की तत्काल कार्यवाही करते हुए बाउंड्री वाल निर्माण कराने की कृपा करे।