कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लोहारा पुलिस की अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही… आरोपी द्वारा सरकारी मद के पैसो को छलपुर्वक हस्ताक्षर कर 6.03.500 रूपये का किया था गबन  ,सरकारी मद के पैसो का अमानत मे खयानत करने वाले ग्राम पंचायत नवागांव के तत्कालिन सचिव गुलाब कश्यप को अथक प्रयास से किया गया गिरफ्तार, आरोपी के विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर ,अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा लागातार थाना क्षेत्र अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे प्रार्थी पंचायत स0 लोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिसमे जनपद पंचायत स0 लोहारा के ग्राम पंचायत नवागांव के तत्कालिन सचिव गुलाब कश्यप द्वारा भारतीय स्टेट बैक स0लोहारा के चेक क्रमांक 603982 से दिनांक 23/09/22 को 1,95,000 रूपये चेक क्रमांक 603983 से दिनांक 20/10/22 को 29500 रूपये चेक क्रमांक 603986 से दिनांक 03/03/23 को 48000 रूपये एंव दिनांक 02/05/22 को विड्राल आहरण फार्म के माध्यम से 48000 रूपये एंव बैक आफ बडोदा उडिया खुर्द से 14/03/2023 को 10000 रूपये दिनांक 23/03/23 को 25000 रूपये, दिनांक 31/03/23 को 25000 रूपये 17/04/23 को 53000 रूपये ,08/05/23 को 1.70.000 रूपये कुल रकम 60,3500/ अक्षरी छै लाख तीन हजार पाच सौ रूपये विभिन्न निर्माण कार्यो कि राशि को फर्जी तरिके से आहरण कर गबन किया है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 240/23 धारा 420,409 भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबंध्द विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान फरार आरोपी का उसके मिलने के संभावित स्थानो मे लगातार दबिश जिया जाकर दिनांक 09/02/24 को आरोपी गुलाब कश्यप पिता बलराम कश्यप उम्र 39 साल साकिन महली थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया जिससे पुछताछ करने पर चेक एंव विड्राल फार्म के माध्यम से करीबन 6.03.500 रूपये का आहरण कर गबन किया है इस प्रकार गुलाब कश्यप सचिव द्वारा सरकारी मद के पैसे के अमानत मे खयानत कर छलपुर्वक हस्ताक्षर कर धोखाधडी करना पाया गया प्रकरण सदर मे आरोपी के विरूध्द विवेचना के दौरान धारा 467, 468,471 भादवि0 जोडी गई । आरोपी के विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!