छत्तीसगढ़

बिहान मेला छुरिया मे जनसैलाब उमड़ा

जनपद सीईओ तहसीलदार एसडीओ के प्रयास को लोगो ने सराहा

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

छूरिया ;-वर्षों बाद छुरिया नगर के हाईस्कूल ग्राउंड पर प्रदेश सरकार द्वारा बिहान योजना के तहत सारे प्रदेश मे महिला समूह जैसे सगंठन को विभिन्न तरह का रोजगार इस योजना के माध्यम से उपलब्ध कराना जा रहा है ।जिससे उद्देश्य इनकोआर्थिक रूप से मजबूत करना है।आज छुरिया बिहान मेले पर जिस ढगं से जनपद सीईओंओझा तहसीलदार श्रीमती टोप्पो एसडीओ लहरीया के मार्गदर्शन मे यह भव्य बिहान मेला का छुरिया नगर मे स्टाल लगाया गया जहाँ विभिन्न विभागों का यंत्र खाद्यान्न कृषि समान यंत्रो का प्रदर्शन लगाया गया है। सम्बंधित अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा लोगो को सुचारू रुप से इसका फायदा समझाया जा रहा है क्षेत्र व नगर के लोगों ने इस सफलआयोजन के लिए समस्त अधिकारीयो के प्रयास को सराहनीय कार्य बताया।

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!