कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भारत युवा के युवा वैज्ञानिक फैजी अली खान ने छत्तीसगढ़ शाशन मे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से किया मुलाक़ात..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

भारत युवा के युवा वैज्ञानिक फैजी अली खान ने छत्तीसगढ़ शाशन मे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से किया मुलाक़ात विलुप्त हो चुके डायनसोर नाख़ून का प्रतीक चिन्ह के रूप मे मोमेंटो जो की अमेरिकन म्यूजियम नेचरल हिस्ट्री मे विलुप्त पछियों का डी एन ए रिसर्च के लिए छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा जी के विशेष प्रयास से ही यह सम्भव हो पाया है ज़ब फैजी खान अमेरिका से रिसर्च कर अपने देश वापस आये तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे उप मुख्यमंत्री मोहदय से मुलाक़ात कर उनका आभार प्रगट कीया साथ ही  विजय शर्मा जी भी फैजी खान को अपने पास पा कर बेहद ख़ुश नजर आये साथ ही फैजी खान के उज्वल भविष्य की कामना करते हुवे बधाई दी। आपको बता दे फैजी खान कवर्धा के मिट्टी मे जन्मे पिता इनायतउल्ला खान फौजी भाई भूतपूर्व सैनिक माता जिनत खान के बेटे है जिन्होंने अपनी स्कुल शिक्ष। कवर्धा के गुरुकुल स्कुल से 12 तक की पढ़ाई की 2019 मे कवर्धा के प्रथम बाल किशोर वैज्ञानिक योजना की परीक्षा पास कर आइसार तिरुपति कालेज b.m.s. m. S की डिग्री प्राप्त की और अमेरिका रिसर्च के लिए गए। फैजी खान विलुप्त हो चुके पच्चियों के डी.एन.ए. का रिसर्च कर रहे है मुस्लिम समाज ने भी युवा व्यज्ञानिक को बधाई दी उज्ज्वल भविष्य कामना की भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इकराम मिठाई खिला कर मुबारकबाद दिया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!