कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

खेल से हमे अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है : डॉ. विरेन्द्र साहू, धरमपुरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में धरमपुरा की टीम ने जीता फायनल मैच, प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए डॉ. विरेनद्र साहू

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा। युवा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्थानीय मिनी स्टेडियम धरमपुरा में टेनिस बॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराया गया। गत 19 जनवरी से प्रारंभ इस प्रतियोगिता में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों की कई टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार जोहर दिखा गया। प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला तथा पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 11 फरवरी को रखा गया था। रविवार को हुए प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में झलमला और धरमपुरा के बीच अंतिम मैच खेला गया। जिसमें धरमपुरा के खिलाडिय़ों ने शानदार बेटिंग तथा बॉलिंग करते हुए मैच जीत लिया। फायनल मुकाबले के बाद आयोजकों द्वारा देरशाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ विरेन्द्र साहू उपस्थिति थे।  साहू ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15000 रूपए नगद तथा कप देकर पुरस्कृत किया वहीं उप विजेता टीम को 8000 रूपए की नगद राशि तथा कप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि डॉ. विरेन्द्र साहू ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं, जब कोई हारता है तभी किसी की जीत होती है। इसलिए हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार के बाद ही जीत है। बल्कि उसे अगली बार जीत के लिए और बेहतर ढंग से तैयारी करनी चाहिए। उन्होने इस प्रतियोगिता के आयोजकों को भी बधाई देते हुए कहा कि यह प्रशन्नता की बात है कि ग्राम धरमपुरा के युवा क्रिकेट क्लब ने इतना शानदार आयोजन कराया। श्री साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने मैदान मिलता है बल्कि लोगों को आपसी मेलजोल का भी मौका मिलता है। उन्होने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी यहां इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!