कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

राजनांदगांव निवासी मिर्जा हबीब बेग ने लालपुर हत्याकांड मामले में न्यायिक जांच करने की मांग… आरोपी परिवार की ओर से किया प्रेस वार्ता… स्व.साधराम यादव के असली कातिल का हो गिरफ्तारी और उनके परिवार को मिले न्याय..

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-: लालपुर निवासी साधराम यादव के हत्या कांठ में नया मोड़ आ गया है और कवर्धा के मिजाज में गर्माहट आ गई है उधर कल ही साध राम यादव के परिवार सरकार को राहत राशि के पांच लाख के चेक जिला प्रशासन को लौटा कर गले के बदले में गला की मांग कर डालें और आज कुछ संगठन के द्वारा कवर्धा नगर बंद का आहवान किया है ,वही कुछ दिन पूर्व सर्व समाज ने भी बैठक कर उच्च स्तरीय की जांच की मांग की है,मामला समूचे देश मे चर्चित होकर सुर्खियों में है , वही इधर मिर्जा हबीब बेग लिगल कमेटी मुस्लिम समाज एवं हत्या के पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी आयाज के माता पिता और भाई के साथ जिला प्रेस क्लब कवर्धा में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें मिर्जा हबीब बेग ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच करके सही मुजरिम तक पहुंचा जा सकता है,हम लोग स्व. साध राम यादव की हत्यारे कोई भी हो उनको कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते है ,मगर एक बार उच्च स्तरीय जांच से अस्ल कातिल तक पहुंचा जा सकता है, साधराम यादव के अस्ल हत्यारे को बचाने और बेगुनाहों को गलत हत्या के आरोपी पुलिस द्वारा बनायें जानें का विरोध जताया और नगर पालिका एवं कवर्धा तहसीलदार द्वारा गलत कार्यवाही करते हुए अयाज़ खान के निजी घर पर बुलडोजर चलाया गया है और इसी तरह मुस्लिम समाज के लिए सरकारी खर्च पर बनायें गये मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन के बाऊन्ड्री वांल को नजूल अतिक्रमण मानकर बुल्डोजर चलाया गया है!इस तरह मिर्जा हबीब बेग ने दो पेज का लिखित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है लालपुर निवासी स्व.साधराम यादव की हत्या का उच्च स्तरीय जांच एवं आरोपी के घर अवैधानिक रुप से बुल्डोजर कार्यवाही और शासकीय मद से मुस्लिम समाज के लिए निर्माण कार्य को नष्ट करने से आहत होना बताया है! वहीं बेग ने दिनांक 20/01/2024 को तकरीबन रात्रि 09 बजे लालपुर निवासी स्व.साधराम यादव की लालपुर खार में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेत कर हत्या कर दिया गया था जिसका रिपोर्ट दर्ज हुआ! संदेह के आधार पर कवर्धा निवासी अयाज खान इदरिश खान मंतु खान सुफीयान खान एवं एक नाबालिग को लोकेशन के आधार पर थाना बुलाया और अपराध क्रमांक 52/2024धारा 302,34 के तहत आरोपी बना कर जेल में डाल दिया पर कवर्धा पुलिस आज तक न मीडिया के सामने और न अदालत के सामने और न परिवार को साधराम यादव के हत्यारे का सबुत दें पाई है,सिर्फ घटना के समय सिर्फ मोबाइल लोकेसन को आधार बनाना उचित नही,अगर ऐसा है तो उस समय कई अन्य लोगो का भी लोकेसन है,कवर्धा पुलिस के कार्यवाही से निरुद्ध किये व्यक्ति के परिवार और मिर्जा हबीब बेग संतुष्ट नहीं है और सही आरोपी को पुलिस ढुंढना नहीं चाह रही है इसलिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है पर पत्रकारों के सवाल पर मिर्जा हबीब बेग एवं फयाज खान ने बताया हत्या के बताई गई समय में आरोपी बनाए किसी भी सदस्य घटना स्थल में नहीं थें और ना उनके द्वारा साध राम यादव का हत्या किया गया है इसलिए हाईकोर्ट में इनके द्वारा जनहित याचिका दायर किया गया है और पुलिस अधीक्षक कवर्धा एवं थाना को मांग किया गया है असल दोषी को पकड़ कर साधराम यादव को इंसाफ दिलाने की बात कही है और सबुत के तौर पर सी सी टीवी फुटेज घटना समय बनायें गयें सभी आरोपी कहा थें दो दिन बाद सब के सामने लानें की बात कही है !

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!