बेलरगोंदी मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का समापन
0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत बेलरगोंदी में शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया, राजनांदगांव (छ.ग.) की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक ग्राम पंचायत बेलरगोंदी में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्रीमती गीता घासी साहू को बैच, पुष्पहार, शाल ,मोमेंटो भेंटकर कर सम्मानित किया। और इसी दिन 8 दिसंबर को श्रीमती गीता घासी साहू के जन्मदिन होने के कारण केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस मनाया गया।स्कूली बच्चों , राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। सरपंच श्रीमती रमशीला साहू एवं शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय प्राचार्य सुषमा चौरे नेताम ने अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू को गुलदस्ता, मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन जीवन से एक नई ऊंचाईयां मिलती है। स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम में जागरण रैली, प्रयोजना कार्य ,बौद्धिक परिचर्चा, स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता की दिशा में प्रयास किया।सात दिवसीय विशेष शिविर के समय स्वयंसेवकों एवं अधिकारियों का व्यवहार मिलनसार एवं प्रशंसनीय रहा ।इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सराहनीय कार्य करने के लिए छात्र दल के नायक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ,श्रीमती सुषमा चौरे नेताम प्राचार्य शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय, घासी राम साहू महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा ,डॉ राजेंद्र शर्मा प्रोफेसर ,सरपंच श्रीमती रमशीला साहू ,छन्नू लाल साहू ग्राम पटेल, आलोक मिश्रा समाजसेवी, अनिरुद्ध पटेल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, सुंदर लाल चतुर्वेदी प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलरगोंदी, भागवत टांडेकर, पुरुषोत्तम मोटघरे ,नरेंद्र चतुर्वेदी, हेमलता पंच, सीमा यादव पंच ,सीमा साहू पंच ,केकई साहू पंच ,तामेश्वरी साहू, अहिल्याबाई साहू, सुनीता बनपेला सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ,छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।