शादी करने का झांसा देकर अश्लील विडियो बनाकर व्हाटसएप्प में वायरल करने वाला उत्तप्रदेश राज्य का आरोपी गिरफ्तार
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को महिलाओं से संबंधित मामले के आरोपियों की हरसंभव पतासाजी कर गिरफ्तारी कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है। थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम में माह जुलाई 2021 में दर्ज अपराध 609/21 धारा 509 (ख) भादवि एवं 67 आई.टी.एक्ट के मामले में रविन्द्र नामक व्यक्ति ने पीड़ित महिला को अलग-अलग मोबाईल नंबरो के माध्यम से कॉल कर उसे अपने बातों में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर उसकी निजी फोटो प्राप्त कर तथा व्हाटसएप्प विडियो कॉल कर पीड़िता को भरोसा तथा झुठा आश्वासन देकर आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाकर उक्त विडियो को प्रसारित कर दिये जाने का मामला करीबन् वर्ष भर से लंबित था तथा उक्त मामले का आरोपी अपराध कायम होने के बाद से फरार था। उक्त अपराध में आरोपी की पतासाजी के लिए श्री संजय धु्रव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा के निर्देशन में थाना कवर्धा से आरोपी के संबंध में हरसंभव जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी कार्यवाही करने विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र जानकारी प्राप्त कर रविन्द्र नामक आरोपी के मूल निवास स्थान ग्राम धौरा थाना जाकलान जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश जाकर आरोपी के संबंध में पुछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम तिल्दा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार में रोजी-मजदूरी का कार्य कर रहा है, कि उक्त जानकारी के आधार पर टीम उत्तरप्रदेश राज्य से तत्काल रवाना होकर छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलौदाबाजार के तिल्दा शहर में जाकर आसपास पतासाजी कर घेराबंदी कर आरोपी रविन्द्र यादव पिता ईमरत यादव की धरपकड़ कर विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। आरोपी रविन्द्र यादव पिता ईमरत यादव उम्र 30 साल साकिन धौरा थाना जाकलान जिला ललितपुर उ.प्र. हाल मुकाम ग्राम तिल्दा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार छ.ग. की गिरफ्तारी कार्यवाही करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में निरीक्षक एम.बी. पटेल थाना प्रभारी कवर्धा, सहायक उप निरीक्षक आशीष सिंह थाना कवर्धा, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू थाना कवर्धा एवं अन्य स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।