कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम ज़िले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 24 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा सरस मेला..उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से जिले में पहली बार आयोजित हो रहा सरस मेला.. क्षेत्रीय सरस मेला में समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की लगेगी प्रदर्शनी, होगा विक्रय,कलेक्टर  महोबे ने सरस मेला के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 19 फरवरी 2024।  विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार सरस मेला का आयोजन होगा। कबीरधाम जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज मैदान में 24 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ कबीरधाम जिले के स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 10 दिवसीय सरस मेला में समूह द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को आम जनता के लिए विक्रय के लिए रखा जाएगा। सरस मेले में लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे। कलेक्टर  जनमेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ  संदीप कुमार अग्रवाल ने सरस मेला के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियो को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने बताया कि 24 फरवरी से आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सरस मेला के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मेले में 200 स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे 10 दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति का रंगा-रंग प्रस्तुति होगी। प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जिले के निवासी क्षेत्रीय सरस मेला का आनंद ले सकेंगे।

जिला पंचायत सीईओ  संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के लगभग 20 से 25 जिले के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य कबीरधाम में आकर अपने उत्पादन को विक्रय एवं प्रदर्शनी के लिए रखेंगे। यहां पहला अवसर है जब कबीरधाम जिले में इतने बड़े पैमाने पर समूह के उत्पादकों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है, जिसमें समूह द्वारा ख्याति प्राप्त सामग्रियां जिलेवासियों के लिए उपलब्ध होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के माध्यम से कार्य करने वाले महिला समूह के लिए यहां स्वर्णिम अवसर होगा जहां पर उत्पादन सीधे आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके साथ स्वदेशी मेला एवं क्राफ्ट बाजार भी रहेगा।

10 दिवसीय सरस मेला के आयोजन पर एक नजर

पीजी कॉलेज मैदान में 24 फरवरी से होने वाले 10 दिवसीय सरस मेला में 200 स्टालों से महिला स्व-सहायता समूह की सामग्रियों के साथ स्वदेशी मेला व क्राफ्ट बाजार भी रहेगा। मीना बाजार में बच्चों के लिए झूले एवं खेलकूद के अन्य साधन रहेंगे। चटपटे व्यंजनों के साथ फूड कोर्ट होगा। इस तरह पूरे 10 दिवस जिले वासियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेले का लुफ्त उठा सकेंगे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!