अवैध रूप से शराब रखने वाले व शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी पकडे गये, आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा को जप्त किया गया
एक अन्य आरोपी के कब्ज़े से 15 पौवा देशी प्लेन मदिरा को जप्त किया गया, आरोपियो से कुल 47 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3760/- रूपये को जप्त किया गया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 लाल उमेंद सिंह एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थाना प्रभारीयों द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है कि दिनांक 08.11.2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की ग्राम बाघामुडा में एक व्यक्ति अपने घर दुकान में शराब बिक्री करने के लिए अवैध रूप से रखा हुआ है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार संदेही व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जो पूछताछ पर अपना नाम राम प्रसाद चंद्राकर पिता रामकुमार चंद्राकर उम्र 35 वर्ष साकिन बाघामुडा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम बताया उक्त संदेही की घर दुकान में रखा 32 पव्वा (5.760 बल्क लीटर)देसी प्लेन शराब बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.
आज दिनांक 09.11.2022 को एक और मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति तहसील कार्यालय पंडरिया के पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक के थैला में शराब रखकर बिक्री कर रहा है
कि सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर तहसील चौक पंडरिया के पास जाकर घेरा बंदी कर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर संदेही को पकडा गया पूछताछ पर अपना रमेश कुमार बंजारे पिता शिव प्रसाद बंजारे उम्र 31 वर्ष ग्राम बोडला थाना बोडला, जिला कबीरधाम बताया आरोपी का तलाशी लेने पर प्लास्टिक थैला में रखा 15 पौवा देशी प्लेन मदिरा (2.700 बल्क लीटर) बरामद हुआ आरोपी को 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, अपराध धारा जमानतीय होने पर आरोपी को सक्षम जमानतदार के जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
।
उक्त कार्यवाही में उप निरी0 जन्मेजय पाण्डेय,स.उ.नि.मोहन लाल खुटे,बिरेन्द्र मिश्रा,आर.द्वारिका चंद्रवंशी, अजय जयसवाल, म.आ. संगीता, का विशेष योगदान रहा.