राजनांदगांव

रतनभाट मे संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा हमें जीवन की हर मंजिल तक पहुचां देती है : जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर

राजनांदगांव। ग्राम रतनभाट में ग्राम सुरक्षा समिति ,ग्राम पंचायत शाला परिवार शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला रतन भाट एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता 2022 -23 का आयोजन हुआ। समापन दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव जनपद पंचायत छुरिया ने किया। शाला परिवार एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू एवं अन्य अतिथियों को बैच लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया ।संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 7 प्राथमिक शाला एवं 2 माध्यमिक शाला के कुल 450 बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्राथमिक विभाग में रतन भाट प्रथम और माध्यमिक विभाग में महरुम प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने कमलू यादव गेड़ी में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मविश्वास से भरे हुए व्यक्ति कभी पीछे नहीं हटते और कभी हार नहीं मानते हैं निश्चित ही खेल में हम हारते भी हैं और जितते भी हैं ।खेल से मुझे भी बहुत प्रेम है मैं भी हाकी की खिलाड़ी थी खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है और शिक्षा हमें जीवन की हर मंजिल तक पहुंचा देती है। श्रीमती गीता साहू ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती किरण वैष्णव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बच्चों उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, सरपंच अब्दुल मियां ,संकुल प्रभारी सिन्हा सर, पूर्व माध्यमिक शाला रतन भाट प्रधान पाठक अरुण साहू ,महरूम प्रधान पाठक गेरूमा सर ,रतन भाट प्रधान पाठक श्री खरे सर, पतोरा प्रधान पाठक श्रीमती कोषमा मैम, कलडबरी प्रधान पाठक श्रीमती बघेल मैडम , पोतराम खरे ,इरफान कुरैशी, श्रीमती कल्पना साहू, मंडावी मैम, नीलकंठ साहू, चैनसिंह, देव लाल साहू, शंकर चनाव ,कृपा राम देवांगन, रोहित देवांगन, विशाल धनकर ,शिवकुमार कौशिक ,अलख राम रोशन प्रसाद, कोमल साहू, वेद कुमार, लखन प्रसाद मिश्रा, बलदेव प्रसाद मिश्रा ,जाकिर हसन, सखाराम निषाद ,तुलु राम यादव, मिलन निषाद, देव लाल निषाद, रायसिंह भुआर्य, गुलशन साहू, रोहित ,शोभित भुआर्य समस्त महिला मंडल ,राजीव युवा मितान, नवयुवक मंडल, नेम सिंह साहू ,बोधि राम साहू ,घनश्याम, रेवाराम धनकर, देवल भुआर्य, नारायण मेश्राम, हेमंत प्रसाद मिश्रा, युवराज देवांगन ,तोरन साहू ,गोविंद साहू, दीपक पटेल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!