कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

News ब्रेकिंग.. सिंघम की तरह यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने 3 साल की बच्ची को अपहरण होने के चंद घंटों में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहरण कर्ता के चंगुल से बच्चे को रेस्क्यू किया रायपुर…उरला के 3 साल की बच्ची को साइबर सेल और यातायात टीम के साथ आरोपी को पंडरिया में पकड़ा गया..

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार सीएसपी उरला के द्वारा सायबर सेल/यातायात प्रभारी उप निरी अजयकांत तिवारी को फोन के माध्यम से बताया गया कि रायपुर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर का 03 वर्ष का बालक शिवा सिंह पिता रवि सिंह राजपूत का अपहरण हो गया है। परिजन पिता रवि सिंह को शक हुआ कि उसके साथ फेक्ट्री में काम करने वाला आनंद मेरावी पिता ज्ञान सिंह मेरावी उम्र 25 साल सा०-धनौली थाना-गाडासरी जिला-डिंडौरी (म०प्र०) के द्वारा वह मेरे बच्चे का अपहरण कर सकता है। जिस पर आरोपी आनंद मेरावी का लोकेशन कवर्धा होने से सायबर सेल/यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी को बताया जिस पर सायबर सेल/यातायात प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे का पता तलाश करने लगे। मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति बच्चा लेकर बस पर बैठकर कवर्धा से बिलासपुर मार्ग जाते देखा गया है, उप निरी अजयकांत तिवारी द्वारा यातायात के कर्मचारियों के साथ उस मार्ग में जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सभी बस स्टापों की चेकिंग कर उस दौरान उक्त व्यक्ति बच्चे के साथ पण्डरिया बस स्टेण्ड में बच्चा लेकर डिंडौरी जाने की फिराक में बैठा था। जिसे सायबर सेल/यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ बच्चे सहित आरोपी को धर-दबोचा बाद बच्चा एवं आरोपी को लेकर कवर्धा आकर बच्चे के परिजन व खमतराई पुलिस की टीम को बच्चे एवं आरोपी को सूपुर्दनामे पर दिया गया। उक्त पता तलाश में सायबर सेल/यातायात प्रभारी उप निरी० अजयकांत तिवारी के साथ प्र०आर० राजेश गौतम, प्र आर महेन्द्र चन्द्रवंशी च आर विरेन्द्र नाथ योगी व म आर ,लक्ष्मी साहू का सराहनिय योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!