राजनांदगांव

भाजपा काग्रेंस के नेताओ का वन्दे मातरम ट्रेन स्टापेज पर जश्न मनाने का होड़

विपक्ष हो सत्तादल के नेता उच्चअधिकारी जनता के समस्याओं से बेखबर

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर

 

छुरिया ;- राजनांदगांव मे हाल ही मे वन्दे मारतम ट्रेन का स्टापेज शहर मे होना काफी खुशी का बात है निश्चित तौर पर बिलासपुर रायपुर दूर्ग राजनांदगांव सहीत अनेक शहरों के लोगों को अब सिधा आने जाने का एक बेहतर सुविधा मिला है। लेकर जिस तरीके से आज सत्तादल व विपक्ष के नेताओं द्वारा ट्रेन स्टापेज का श्रेय लेने का होड़ मचा हुआ है ।काश इन नेताओं को जनता का रोजमर्रा अनेका और भी समस्या है गरीब जनता को जिससे जूझना पड़ रहा है ।क्या किसी भी जनप्रतिनिधी या नेताओं को इस ओर झाकने का फुर्सत है। खबर है।शहर मे जिला बाल शिशु 100 बिस्तर हास्पिटल बसंतपुर मे है ।उक्त हास्पिटल को पुराना बिल्डिंग मे महिला शिशु अस्पताल के लिए उपयोग मे लाया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक वर्तमान मे वहां पर 25 प्राईवेट वार्ड है। जिसका टाईलेट बन्द पड़ा हुआ है ।जिसके चलते सैकड़ो मरीजों को गन्दगी मे रहना पड़ता है ।इसके वजह से मरीजों का बुरा हाल है। खबर है। नए बिल्डिंग मे भी 25 प्राईवेट वार्ड है। उक्त बिल्डिंग मे भी टाईलेट बन्द पड़ा हुआ है।उसके बाद भी उसे महिला शिशु रोग के उपचार हेतु उपयोग मे लाया जा रहा है वर्तमान मे जिस तरीकें से अस्पताल के वार्ड का बुरा व बत्तर हाल है।शायद किसी काजी हाऊस भी इससे बेहतर हाल होता है।क्या कभी उक्त अस्पताल मे जिला के एक भी बड़े नेता जनप्रतिनिधी या उच्च अधिकारी कभी जाकर मरीजों का हाल जानने का फर्ज निभाया है। येअलग बात है।उच्च अधिकारी कभी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर किसी सरकारी अस्पताल या तहसील कार्यलय मे जाकर निरक्षण करते है ।और एक फोटो खिचावा कर पीआरओ के माध्यम से खबर लगवा कर अपने को महीमामंडीत कराने से पिछे नहीं रहते खैर इन सारे हालातों का सामना जिला के जनता को रोज सहना पड़ रहा है । सत्तादल व विपक्ष के नेताओ के रवैये को भी समझ कर मुकदर्शक बनकर अपने आने वाले समय के इंतजार मे है।

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!