कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कबीरधाम जिले वासियो के लिए जिला अस्पताल में “हमर लैब” एंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी का वर्चुअल लोकापर्ण किया.. मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री  शर्मा के आग्रह पर कबीरधाम जिला अस्पताल में अत्याधुनिक हैल्थ लैब की सुविधा का हुआ विस्तार, कबीरधाम जिले वासियो के स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ जिला अस्पताल में भविष्य में बढ़कर 114 प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधा मिलेगी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 25 फरवरी 2024। देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को गुजरात के राजकोट से आयुष्मान भारत विकसित भारत कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा जिला अस्पताल में ” हमर लैब” एंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी का वर्चुअल लोकापर्ण किया। जिला अस्पताल में अत्याधुनिक हैल्थ लैब स्वास्थ्य सुविधाओ के विस्तार होने से जिले वासियो को भविष्य में 114 प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधा मिलेगी। कवर्धा जिला अस्पताल में वर्तमान में 70 प्रकार के लैब टैस्ट की सुविधा उपलब्ध है। वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर कलेक्टर  जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, डीपीएम  सृष्टि शर्मा, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ सलिल मिश्रा सहित  रामप्रसाद बघेल,  राजेन्द्र गुप्ता,  शिवकुमार पटेल,  मिथलेश बंजारे,  हुम लाल पटेल, लैब के राज्य नोडल अधिकारी  अभ्युदय तिवारी, राज्य सलाहकार  महेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। वर्चुअल लोकार्पण के बाद कलेक्टर सहित सभी गणमान्य विशेष अतिथियों ने हमर लैब का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने हमर लैब में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। 

 प्रधानमंत्री  मोदी ने वर्चुअल लोकापर्ण करते हुए कहा कि हमारा भारत देश एक विकसित भारत संकल्प के साथ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं देश के मुकुट जम्मू में था, तब वहां वर्चुअल माध्यम से देश में विकास की गति को बढ़ाते हुए देश में शिक्षा, रेलवे, आईआईएम, आईआईटी, केंद्रीय विद्यालय सहित एविएशन और सड़क क्षेत्रों के लिए 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आज गुजरात के राजकोट से फिर आज वर्चुअल माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में करोड़ो रुपए की लागत से पुनः लोकापर्ण कर राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर रहे है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री  शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं और सिंचाई परियोजनाओं जैसे मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व तेजी से विस्तार हो रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!