कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्व ब्राम्हण समाज ने विप्र भवन में घूमधाम से दो दिवसीय सामुहिक उपनयन संस्कार एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन…. सामूहिक उपनयन संस्कार व सम्मान समारोह में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय व पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुए शामिल..देखें वीडियो क्या कहा ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ जनो ने…

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

सर्व ब्राम्हण समाज ने विप्र भवन में घूमधाम से दोदिवसीय सामुहिक उपनयन संस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे पूरी विधि-विधान से सामाजिक रीति-रिवज के साथ 20 ब्राम्हण बटुकों का उनायन संस्कार कराया गया। जिसमें अतिथि क्षेत्रीय सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सर्व ब्राम्हण समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ललित मिश्रा, लक्ष्मी नारायण, तिवारी समग्र, ब्राह्मण महासंघ सचिव ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ डॉ पवन कुमार मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, गणेश तिवारी ने समाज हित में अपने-अपने कीमती विचार रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की बात कही। सभी अतिथियों ने कहा कि ब्राह्मण में ज्ञान की विशिष्टता होती है जो कि सभी समाज को एक नई दिशा प्रदान करती है।

आचार्य पं हरि प्रसाद शुक्ल ने बताया कि हिन्दू धर्मो के 16 संस्कारों में से एक संस्कार है उपनयन संस्कार इसे यग्ज्ञोपवित या जनेऊ संस्कार कहा जाता है उप यानी पानस और नयन यानी ले जाना अर्थात गुरु के पास ले जाने का अर्थ है उपनयन संस्कार वर्तमान में यह परंपरा ब्राम्हण समाज मे कायम है लोग आज भी जनेऊ संस्कार करते है जनेऊ में तीन सूत्र होता है ये तीन सूत्र तीन देवता के प्रतीक है यानी ब्रम्हा, विष्णु और महेश यह संस्कार करने से शिशु को बल, बुद्धि, ऊर्जा और तेज की प्राप्ति होती है याही नही बच्चो में आध्यात्मिक भाव जागृत होता है। जिसमे इन बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया। सुमित मिश्रा, प्रहलाद मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा पिता बलदाऊ मिश्रा, रुद्रान्श पिता प्रेम नारायण शर्मा, समीर भट्ट, सुमित भट्ट पिता सुधाकर भट्ट, चंद्रभूषण तिवारी पिता संतोष तिवारी, कौशलेन्द्र दूबे पिता दिलिप दूबे, कुणाल शर्मा पिता प्रमोद शर्मा, शशांक शमाँ पिता किरण शर्मा, उदय तिवारी, मयंक तिवारी पिता मनोज तिवारी, सूर्यकांत द्विवेदी पिता कुलेश्वर द्वेवेदी, मुरली पांडेय पिता राकेश्वर प्रसाद, साहित्य तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी, अक्षत मिश्रा पिता नूतन मिश्रा, विवेक शर्मा पिता वीरेंद्र शर्मा, कृपाण्शू शर्मा पिता वीरेंद्र शर्मा, अभिषेक तिवारी पिता मुकेश तिवारी और हर्ष द्विवेदी पिता प्रकाश द्विवेदी है। आचार्य बिसाहू प्रसाद पांडेय, पं हरिप्रसाद शुक्ला, सुमित दूबे नें यग्ज्ञोपवित संस्कार कराया। बंटी तिवारी, सुरेश शर्मा, वेदनारायण तिवारी, मधु तिवारी, उमंग पाण्डेय, सुद्ध तिवारी, टीआर तिवारी, राजेश पाण्डेय, नंद शर्मा, उमेश पाठक, डॉ पवन मिश्रा, प्रभाकर शुक्ला सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!