सरस मेला बना सेटिंग मेला जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की मनमानी उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की छवि को धूमिल करने का कर रहे हैं प्रयास..कवर्धा शहर की गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि को नहीं है आमंत्रण शहर और जिले में प्रचार प्रसार की कमी के चलते हो सकता है यह कार्यक्रम असफल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा:- क्षेत्रीय सरस मेला का अगाज आज 26 फरवरी से, सरस मेले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की लगेगी प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल ।
जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की मनमानी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला 2024 का होगा आयोजन लेकिन इस बड़े आयोजन को लेकर जिला पंचायत खाना पूर्ति करते नजर आ रही है, इस बड़े आयोजन मे प्रशासन लाखों रूपए खर्च करती है लेकिन आयोजन की सूचना या प्रचार नही होगा तो लोग कैसे पहुचेंगें ,यदि लोग ही न पहुँचे तो यह सफल कैसे होगा …?
क्या जिला पंचायत सीईओ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है इनके मनमानी के चलते प्रचार प्रसार में खानापूर्ति दिख रहा है और शहर एवं जिले के गणमान्य नागरिकगण वरिष्ठ जनप्रतिनिधियो को भी दरकिनार कर दिया गया है ऐसे में सवाल उठता है की जिस जनता जनार्दन ने विजय शर्मा को विधायक से लेकर डिप्टी सीएम बनाया ऐसे मतदाताओं को उनके चाहने वालों को इस अधिकारी के द्वारा उपेक्षा करना इस बात को दर्शाता है कि इनकी मनमानी खुलेआम दिख रहा है यहां तक शहर के व्यापारी से लेकर देश के चौथे स्तंभ के मीडिया को भी आमंत्रण नहीं किया गया है।
26 फरवरी से कार्यक्रम का आगाज… अभी भी अव्यवस्था का आलम
आज से सरस मेला शुरू तो हो रहा लेकिन अभी तक आयोजक व्यापक प्रचार प्रसार नही कर पाए है जिसके कारण पुरा आयोजन असफल हो सकता है और जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता के चलते सरकार के लाखों रूपये पानी मे बह जायेंगे….
वही आयोजन के लिए जिला के एक एक वरिष्ठ अधिकारी पर व्यापारियों से मेले के नाम पर पैसा मांगने का आरोप भी लगाया जा रहा कवर्धा के व्यापारी संगठन से जुड़े व्यापारियों ने सोशल मीडिया पर व्यक्त की अपनी पीड़ा।
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम विजय शर्मा से इस अधिकारी और प्रोग्राम के अव्यवस्था का शिकायत रूबरू कराया जाएगा।