कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचारी जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अभाविप ने खोला मोर्चा.. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और चारो विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को ABVP ने की हटाने की मांग.. 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने कबीरधाम जिले के भ्रष्टाचार में डूबे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने और जिले में खराब शिक्षा व्यवस्था को कलेक्टोरेट पहुंचकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपने का‌ निर्णय किया था। परन्तु जिलाधीश महोदय के घंटों तक नहीं आने पर कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ज्ञापन की कापी चस्पा कर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया।

अभाविप के प्रदेश सह मंत्री तुषार चंद्रवशी ने भ्रष्टाचार में डूबे प्रभारी शिक्षा अधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुवे बताया कि कवर्धा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्त्व में जिले की शिक्षा व्यवस्था पंगु हो गई है, पंडरिया विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी में दो दो बीईओ पदस्थ है , जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी के कृपा पात्र फिरोज खान दो वर्ष(2 साल) से विद्यालय नही गए है, मगर वेतन पूरा मिल रहा है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य खतरे में है, मगर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नही लिया गया जोकि ये यह दर्शाता है कि फिरोज खान को जिला शिक्षा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है।

जिले के चारो विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा ,बोड़ला, पंडरिया , लोहारा के द्वारा जम कर घुसखोरी की जा रही है, शिक्षको के मेडिकल अवकाश, अर्जित अवकाश, यहाँ तक मातृत्व अवकाश देने के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जम कर लूटपाट हो रही है, इस पर जिला शिक्षा अधिकारी चुप्पी साधे हुवे है।

कवर्धा उपमुख्यमंत्री का गृह जिला है मगर कवर्धा जिले को यहाँ के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रची जा रही है, साथ चारो विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा का विकास न करके अपने धन का विकास कर रहे है शिक्षको से अवैध वसूली करके।

अभाविप ने मांग किया है कि शासन प्रशासन को चेतावनी दी है की यदि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और चारो विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को जल्द से हो सके, इन पर 2 दिनों के अंतर्गत कार्यवाही नही हुई तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी

मांगपत्र देने अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुलसी यादव, मिथलेश साहू, कुंती, विनायक, नगरमंत्री गोपाल, अजय नितिन, दीपेश, प्रशांत, गिरिराज, छत्रपाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!