क्षेत्रीय सरस मेला में अव्यवस्था का आलम….. इंद्रदेव भी हुवे नाराज.. बारिश और आयोजक के अव्यवस्थता के चलते मेले में आए हुवे बाहरी दुकानदारों को हुआ नुकसान
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे पिछले दिन क्षेत्रीय सरस मेला के मेला में लगे स्टॉल और कार्यक्रम स्थल पर अचानक मौसम का रुख बदलने के कारण ठंडी हवाओ के साथ ठिक मेला के समय बरसात हुआ बरसात ने आयोजको के द्वारा किया गया व्यवस्थाओ का पोल खोल दिया कुल मिला के यह कहा जाए की इंद्र देव को भी कुछ अधिकारियो के मतलबी यह अयोजन रास नहीं आया।
जिसके चलते बाहर बाहर से महिला स्व सहायता समूह द्वारा पंडाल लगा कर दुकान लगाया गया था अचानक बारिश और अव्यवस्थता के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा दुकान में रखे समान तितर बितर होगया.. अब सवाल यह उठता है की जितने भी बाहर से इस मेले को सजाने के लिए मेहनत कर और अपने जेब से पैसा खर्चा कर सरस मेले में अपने उत्पाद का प्रचार प्रसार करने आए थे इनके नुकसान का खामियाजा कौन पूरा करेगा..?
एक अधिकारी अपनी वाह वाही लूटने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हंसते हुए मनोरंजन करते दिखा लेकिन वही बेचारे इस क्षेत्रीय सरस मेला में आए हुवे महिला स्व सहायता समूह के उत्पाद के नुकसान का क्या होगा..?
क्या नुकसान का राशि जिला पंचायत विभाग देगा…?