छत्तीसगढ़

राज्यस्तरीय राउत नाचा महोत्सव कुंडा में संपन्न

कुंडा, पंडरिया एवं दामापुर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महेश चन्द्रवँशी जी

Editor in Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कुंडा प्रदीप रजक:- यादव समाज समिति पंडरिया राज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राज्यस्तरीय राऊत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कवर्धा एवं आसपास के जिलों से सर्व यादव समाज के सैकड़ों राऊत नाच नृतक पार्टी भाग लेने पहुँचे । *इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी पंडरिया विधानसभा के वरिष्ठ नेता राधेलाल भास्कर (पूर्व कार्यकारणी जिला अध्यक्ष),पारस बंगानी जी(जनपद सदस्य),श्रीमती आरती सुमन (जोनप्रभारी कुंडा) ,दिनेश कोसरिया (सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण(, शोभाराम यादव (प्रदेश अध्यक्ष देशहा यादव समाज),हरदीपसिंह हरचरण खनूजा (अध्यक्ष शाला विकास समिति) ,रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), हरेन्द्र चंद्राकर (ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस) , गौतम शर्मा (जिला प्रवक्ता कांग्रेस), परसादी यादव (सरपँच खपरी कला लोरमी) ,पप्पु यादव (प्रदेशाध्यक्ष किसान कल्याण संघ),तनमीत छाबड़ारिकंल (प्रदेश उपाध्यक्ष nsui),एवं सरपंच कुंडा महेश्वर साहू साथ सभी वरिष्ठ नेता के आगमन पर यादव समाज के लोगो द्वारा कुंडा बस स्टैंड से मंच तक भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर महेश चन्द्रवँशी के साथ सभी वरिष्ठ लोगो का *यादव समाज की परंपरागत पोशाक भेंट किया गया* । सभी अतिथियों ने यादव समाज की पारंपरिक पोशाक पहनकर नृत्य स्थल में पहुँचकर राऊत नाचा नृत्य भी किया । *महेश चन्द्रवँशी , मान.राधेलाल भास्कर ,मान. पारस बंगानी जी, श्री मति आरती सुमन जी एवं तनमीत सिंह छाबड़ा जी एवं रामकुमार ठाकुरजी ने सभा को संबोधन करते हुय भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यादव समाज एवं गौ माता पर प्रकाश डालते हुय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा गौ माता एवं यादव समाज हितैषी कार्यो की विस्तृत जानकारी दी साथ ही मुख्यमंत्री के महत्ती अपील पैरादान महादान हेतु प्रेरित किया* । तथा इस आयोजन में आमंत्रण हेतु सभी यादव समाज के समाज प्रमुख ,पदाधिकारी एवं नृतक दलों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये साधुवाद किया । कार्यक्रम के आयोजन कर्ता, यादव समाज प्रमुख एवं पदाधिकारी ने महेश चन्द्रवँशी जी का इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी एवं वरिष्ठ नेताओ के साथ भागवत चंद्राकर ,श्री भागवत साहू श्री उमेश चंद्राकर ,बलदाऊ रजक, बबला रजक मुन्ना खान ,खोवाराम भासकर (पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष पंडरिया),चंद्रभान टंडन जी (पार्षद जी),(पंडरिया),दिनेश पांडे जी (पत्रकार),रोमी खनूजा ,प्रसांत खाण्डे राजू चन्द्रवँशी जी,रोहित मानिकपुरी हेमराज कौशिक जीभारत साहू (युवा कांग्रेस),तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में यादव समाज के भाई बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!