कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गाँजा परिवहन करने वाले 03 वर्षो से फरार आरोपीयों को बोडला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

प्रकरण में जप्त किया गया था 30 कि0ग्रा0 गाँजा कीमती 105000/ रूपये,एवं मोटर सायकल सी.जी.26 ई.0927 हीरो स्प्लेन्डर कीमती 40000/रूपये कुल जुमला 145000/ रूपये      

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के थाना बोडला पुलिस द्वारा पूर्व वर्ष में दिनांक 31-03-2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक मोटर सायकल क्रमांक CG 26 E 0927 हीरो स्प्लेन्डर के चालक एवं उसके साथी द्वारा रायपुर जबलपुर हाईवे क्रमांक एन.एच. 30 मेन रोड में कवर्धा तरफ से मंडला जबलपुर की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा परिवहन किया जा रहा है। कि सूचना पर बोड़ला पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उक्त वाहन के आने पर रोकने का ईशारा किया गया। जो वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी से भगाकर मोटर सायकल को जंगल के पास रोड किनारे खडी कर घना जंगल का फायदा उठाकर भाग गये थे। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपीयों का लगातार पतातलाश किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम महोदय डां. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार एवं  हरीश राठौर,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला संजय तिवारी द्वारा फरार आरोपियो की गिर. करने के संबंध में थाना बोड्ला पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिस पर प्रकरण के फरार आरोपियो की गिर. हेतु बोड्ला पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था पतासाजी दौरान सूचना मिला कि प्रकरण के फरार आरोपी सुकमा के कुकानार में रह रहे है। जिस पर थाना प्रभारी बोड्ला उमाशंकर राठौर द्वारा तत्काल टीम गठन कर टीम को सुकमा कुकानार भेजा गया जहां से आरोपी वाहन स्वामी 01.करण सोढी पिता स्व. हिडमा सोढी उम्र 24 साल एवं 02.राजू मरकाम पिता लकमा मरकाम उम्र 28 साल दोनो साकिनान टांगररास थाना कुकानार जिला सुकमा छग को गिर कर थाना बोड्ला लाये एवं रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि गोविंद चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग,आरक्षक सुरेश कुमार, हृदयेस राजपूत , का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!