परीक्षार्थियों का अभाविप ने केन्द्रों पर किया स्वागत ,उज्जवल भविष्य हेतु दिए शुभकामनाएं
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ़ के 12 वीं में अध्ययनरत ज़िले के अनेकों परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर तिलक एवं पेन भेट कर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रदेश सहमंत्री विद्यार्थी परिषद् तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद् का कार्यकर्ता प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर विद्यार्थियों का तिलक कर पेन भेंट करते हुए निर्भीकतापूर्वक पेपर लिखने के लिए प्रेरित किया।
ज्ञात हो की हमारा जिला कृषि प्रधान ज़िला होने के साथ साथ यहां के विद्यार्थी काफ़ी मेहनती होते हैं। प्रत्येक वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्राविण्य सुची में कबीरधाम के विद्यार्थियों का नाम रहता है। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्यक्ष पहुंचने से विद्यार्थियों में सार्थक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे वे पूर्ण आत्मविश्वास से पेपर बनाते हैं और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने गांव अपने विद्यालय का नाम रौशन करतें हैं।अभाविप समस्त परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
अभाविप शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ज्ञान शील एकता के भाव से शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए को ध्येय मानकर समाज में सार्थक परिवर्तन के लिए समाज के समक्ष विद्यार्थियों के व्यक्ति निर्माण के लिए सतत् कार्य कर रही है।
उक्त अभिनंदन कार्यक्रम में कवर्धा करपात्री विद्यालय में गुरु नारायण वर्मा गजाधर वर्मा प्रशांत बंजारे खैरबना कला में शिवा साहू टामन चन्द्रवंशी
कचहरी पारा स्थित स्वामी आत्मानंद में माधुरी दीपेश कुंभकार एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बोड़ला एवं पोड़ी में राजेश यदू ईश्वर वर्मा छत्रपाल वर्मा रुपेश भट्ट
पांडातराई मोहगांव, खरहट्टा, सारंगपुर,मडमडा, खैरझीटी,कुम्ही में तुषार चन्द्रवंशी तुलसी यादव मिथलेश साहू शेष नारायण अजय ईश्वरीय खेमलाल बिरेंद्र बघेल बिरेंद्र राजपूत गोपाल मानस निकिता संगीता प्रिंसी प्रिया नरेश टेकराम कालेश्वर चैतराम एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता रहें
पंडरिया स्वामी आत्मानंद एवं सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्णा साहू थानेश मेहरा गुलशन ओमशंकर श्रीवास सोनु साहू संदीप राजेन्द्र एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।