कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गन्ना विक्रेता किसानों के खाते में 10.09 करोड़ रुपए का भुगतान जारी

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 04 फरवरी 2025 कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड में संचालित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित द्वारा किसानों को 10.09 करोड़ रुपए का भुगतान जारी किया गया है।कारखाना के प्रबंध संचालक श्री उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में 7,739 शेयरधारक किसानों को शेष गन्ना रिकवरी राशि 5.94 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। इस प्रकार, पेराई सत्र 2023-24 की कुल रिकवरी राशि 31.19 करोड़ रुपए का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है।

पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रेता किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदी जारी है। अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 24 नवंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 तक के गन्ना विक्रेता किसानों को 150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 4.15 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है, और शेष राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा।इस प्रकार, पेराई सत्र 2024-25 प्रारंभ होने के बाद 4 फरवरी 2025 तक कुल 27.29 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। वर्तमान में 1,41,595.781 मीट्रिक टन गन्ने की खरीदी हो चुकी है, जिसकी रिकवरी 12.40 प्रतिशत है। यह दर वर्तमान में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर है।गन्ना विक्रेता किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कारखाने द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!