प्रदेश मे तीसरी बार सम्मानीत हुवे नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला अध्यक्ष हरीश कुमार साहू ने बताया की सूरजपुर मे प्रदेश ओम् साईं रक्तदाता समिति के द्वारा प्रदेश के सभी जिले से रक्तदान समिति के सदस्यों कों आमंत्रित किया था जिसमें कवर्धा से हमारे नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति का नाम चयन हुवा जो समिति के सेवा कार्य कों अब प्रदेश स्तर मे सराहा जा रहा है समिति के द्वारा रक्तदान,जरूरत मंद बच्चों जो थैलीसीमिया व सिकलिंग के 58 बच्चों कों गोद लेकर निरंतर ब्लड उपलब्ध कराना गौसेवा के कार्यों मे भी विभिन्न सेवा कार्य समिति के द्वारा किया जाता रहा है इलाज से लेकर रेडियम पहनाकर मवेशियों कों सड़क दुर्घटनाओं से बचाने का पहल,अनाथ बच्चों कों समय समय पर वस्त्रदान एवं खिलौने उपलब्ध कराना l समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों कों आशानी ब्लड उपलब्ध कराया जाना समिति की बड़ी उपलब्धि रही है l अध्यक्ष हरीश साहू ने बताया की समिति कों ये तीसरी बार राज्य स्तर मे सम्मान मिला है पहले दुर्ग जिले मे फिर रायपुर जिले मे और इस बार 11 दिसम्बर कों सूरजपुर जिले मे आमंत्रित कर सम्मानित किया गया है l यहा सम्मान सूरजपुर जिले के विधायक और ॐ साईं रक्तदान समिति के प्रमुख के द्वारा नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण के समिति प्रदान किया गया l इस कार्यक्रम मे सम्मान प्राप्त करने के लिये समिति अध्यक्ष श्री हरीश साहू ,कोषाध्यक्ष श्री सतीश डाहरे ,प्रमुख सदस्य कुंजबिहारी साहू शामिल हुवे यह सम्मान मिलने पर ब्लड बैक के प्रभारी आर एम ओ डां पुरषोत्तम राजपूत ,रेडक्रास सोसायटी समन्वयक श्री बालाराम साहू, लैब टेक्नीशियन श्री पंचतिलक मरकाम जी,गोपाल जी चुन्नी जी मंजू जी,समिति के उपाध्यक्ष विक्की निर्मलकर जी व समिति से सभी सदस्य ने हर्ष व्यक्त किया l