कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर पेट्रोल चलित ट्रायसायकल और विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए विधायक मद से 17 लाख 6 हजार 632 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा,1 मार्च 2024। उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर  जनमेजय महोबे द्वारा कवर्धा विधानसभा के 08 हितग्राहियों के लिए पेट्रोल चलित ट्रायसायकल और अलग-अलग ग्रामों के 04 विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए विधायक मद से 17 लाख 6 हजार 632 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता और पेट्रोल चलित ट्रायसायकल के लिए उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।

विधायक मद से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलवाटोला में आंगनबाड़ी केन्द्र 02 भवन निर्माण के लिए 1 लाख 55 हजार रूपए, ग्राम पंचायत रोल में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 1 लाख 55 हजार रूपए, ग्राम अडवार में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 1 लाख 55 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बैजलपुर में विद्युत लाईन विस्तार कार्य के लिए 5 लाख 55 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इसी तरह 01 लाख 23 हजार 279-01 लाख 23 हजार 279 रूपए की लागत से 08 हितग्राहियों को पेट्रोल चलित ट्रायसायकल की स्वीकृति मिली है। इन हितग्राहियों में ग्राम पंचायत घोटिया निवासी  धरमदास डहरिया, कैलाश नगर निवासी  अशोक सिन्हा, कवर्धा निवासी  नागेश कुंभकार, ग्राम पंचायत ढ़ोगईटोला निवासी  छबिलाल साहू, ग्राम पंचायत खाम्ही निवासी  तुलस कुमार, ग्राम पंचायत मैनपुरी निवासी कमलू साहू, ग्राम पंचायत जेवड़न निवासी  राकेश कुमार, ग्राम पंचायत केशमर्दा निवासी  मुकेश शामिल है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!