कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अपराधिक गतिविधियो पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी,आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के कब्जे से

कुल 09 नग देशी प्लेन शराब सीसी में प्रत्येक में 180 M.L भरा हुआ सील बंद कल 1620 बलक लीटर कीमती 720 रूपये,बिक्री रकम 110 रुपए कुल जुमला कीमती 830 रुपया जप्त।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

जिले के कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp  हरीश राठौर Sdop पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si चौकी दामापुर विमल लवानिया के नेतृत्व में चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 04.03.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सेमरकोना गोठान के पास आम जगह अवैध रूप से आरोपी- जोधी पिता संतु साहू उम्र 65 वर्ष सा कोलगांव थाना कुंडा जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु एक हरा रंग के प्लास्टिक बोरी में 9 नग पावा देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जिसपर पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 41 / 2024 धारा-34(1) ख आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर यह किया गया इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक विमल लावनिया प्र. आर. बलदाऊ चंद्रवंशी, आर. हेमंत चंद्रवंशी, दिलीप लहरे, ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!