संदेशखाली की घटना से युवा आक्रोशित
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छल कपट पूर्वक यौन शौषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं। संदेशखाली की महिला विरोधी वीभत्सता के विरोध में खड़ा होना यह हमारा दायित्व है।
संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की घृणित मानसिकता का शिकार हुई महिलाओं के आक्रोश को विद्यार्थी परिषद के माध्यम से आवाज देते हुए दि.5 मार्च 2024 को अपने प्रान्त में शैक्षणिक संस्थानों में विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें प्रमुख मांगे थी आरोपी को तत्काल फांसी दिया जाए। संदेश खाली घटना की केन्द्रीय एजेंसी द्वारा निष्पक्ष जांच एवं बंगाल में बहनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएं जिससे वे आसानी से शोषण की शिकायत कर सकें।
अभाविप प्रांत सह मंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने कहा कि जिस बंगाल के अंदर मां शक्ति की अराधना होती थीं। वहां ममता बनर्जी जैसी नेत्री ने आतंक गुंडों का गढ़ बनाकर रख दिया है।आज संदेश खाली की घटना से देशभर के युवा आक्रोशित हैं।ममता बनर्जी के सह में जिस प्रकार हिंदु बहन बेटियों को चिन्हांकित कर शोषण किया जा रहा है।यह ममता बनर्जी के सर्पिणी रुप को दर्शाता है।
विद्यार्थी परिषद लोकतंत्र में विश्वास रखती है परन्तु तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां एवं अन्य नेताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर बहनों को ले जाकर घृणित कार्य किया है।उसे सभ्य मानव समाज कदापि सहन नहीं करेगा।
उक्त प्रदर्शन में ज़िला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री गोपाल ठाकुर मिथलेश साहू बिट्टू बंजारे मानस प्रशांत परमेश्वर कुंती उदय गुरु एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।