डिप्टी सीएम विजय शर्मा मृतक जाकिर चौहान परिजनों से मिलने पहुंचे एम्स हॉस्पिटल रायपुर, रायपुर एम्स के मर्चुरी के बाहर परिजनों से मिलकर हाल-चाल जाना और… नारायण हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर जांच कर अधिकारियों को दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश, डिप्टी सीएम साहब के साथ न्यूज प्लस 36 के संपादक डॉ मिर्जा भी साथ रहे.. देखें वीडियो👇👇
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे कि आज सुबह 9:30 बजे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी और न्यूज़ प्लस 36 के संपादक डॉ मिर्जा के साथ एम्स हॉस्पिटल के मर्चुरी पहुंचे जहां मृतक जाकिर चौहान के परिजनों से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जाना उन्होंने इस घटना पर मृतक जाकीर चौहान उनके परिवार को ढाढसा जताकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बड़े भाई को गले लगा कर इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया ताकि भविष्य में रायपुर के किसी भी बड़े अस्पताल में इस प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो सके क्योंकि आपको बता दें कि पिछले 5-6 दिनों पहले जाकिर चौहान को देवेंद्र नगर नारायण हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट किया गया था चार-चार जगह सिक्योरिटी होने के बाद भी एक मरीज ICU से निकलकर बाहर चला जाता है शहर में घूमने लगता है और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं होती है जबकि सीसी कमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मरीज इस ICU से निकलकर भाग गया है और शहर में उनके परिजन और परिवार परेशान हालातो में ढूंढ रहे हैं दो दिन लगातार ढूंढने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने रायपुर एसपी को निर्देश किया कि मृतक जाकीर चौहान की खोजबीन किया जाए सभी सड़कों में हर गलियों में रेलवे स्टेशन में स्लम एरिया में बस स्टेंड निचली बस्तियों में जाकर परिवार और पुलिस के लोग लगातार मृतक जाकिर चौहान को ढूंढते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिला कहीं कहीं से सी सी फुटेज में ऑटो रिक्शा ई रिक्शा में बैठे हुए भी देखा गया पैदल चलते भी देखा गया पूरे परिवार के लोग और पुलिस विभाग के लोग बड़े जिम्मेदारी से उनको ढूंढने में कहीं कसर नहीं छोड़ा लेकिन जाकिर चौहान किसी को नहीं मिल पाया ठीक 2 दिन बाद सूचना मिला कि दो लावारिस लाश रायपुर एम्स में लाया गया है मृतक जाकिर चौहान के फोटो के आधार पर थाने में सूचना होने के कारण उनके परिजनों को बुलाकर रायपुर एम्स हॉस्पिटल के मर्चुरी में उनका शिनाख्त और पहचान कराया गया तब पता चला का यह बॉडी जाकिर चौहान का है जैसे ही डिप्टी सीएम को इसकी सूचना मिला आज तड़के सवेरे 9:30 बजे डिप्टी सीएम विजय शर्मा साहब और साथ में न्यूज प्लस 36 के संपादक डॉ मिर्जा भी इस मृतक के परिजनों से मिलने एस पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नारायण हॉस्पिटल से संबंधित अधिकारियों को बातचीत करने का कहा और नारायण अस्पताल प्रबंधन की गलती पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर FIR रजिस्टर्ड करने का निर्देश भी दिया ताकि भविष्य में इस घटना की पुर्नवृत्ति किसी दूसरे अस्पताल में ना हो सके।