पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन 2024 का आयोजन, 11 मार्च को रायपुर में जुटेंगे प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधि..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन 2024 का आयोजन 11 मार्च 2024 को किया जा रहा है जिसको लेकर जिला पंचायत में आज प्रेस कांफ्रेंस की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पंचायतराज संस्थाओं के सशक्तिकरण तथा विकास की योजनाओं के कियान्वयन पर चर्चा किया जायेगा। प्रदेश से लगभग 26000 तथा कबीरधाम जिले से 1042 पंचायत प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। वहीं कबीरधाम जिले से 12 जिला पंचायत सदस्य 100 ज.पं. सदस्य, 465 सरपंच एवं 465 उप सरपंच सहित कुल 1042 प्रतिनिधि शामिल हो रहे है। उक्त सम्मेलन में मान. केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मान. मुख्यमंत्री छ.ग. शासन सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे।
प्रतिनिधियों को ले जाने वाहन की व्यवस्था
श्रीमती भट्ट ने आगे बताया कि कबीरधाम जिले से पंचायत प्रतिनिधियों का दल दिनांक 11 मार्च 2024 को सुबह 7:00 बजे रवाना होंगे। प्रतिनिधियों को ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों को रायपुर ले जाने के लिये जनपद पंचायत सी.ईओ, ग्राम पंचायत सचिव एवं करारोपण अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी प्रतिनिधियों के लिये पहचान पत्र भी जारी किया गया है।
आयोजन स्थल में जिलेवार बैठक व्यवस्था
अध्यक्ष ने आगे बताया कि सम्मेलन में प्रत्येक जिले के लिए आयोजन स्थल में बैठक की अलग-अलग व्यवस्था रखी गई है। प्रदेश के सभी जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच को आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यकम को सफल बनाने हेतु सम्मेलन में अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल होने की अपील करती हूं।
पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया आभार
राज्य स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मान. मुख्यमंत्री जी एवं मान. उपमुख्यमंत्री जी एवं मंत्री गृह एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को आभार व्यक्त कर रहे हैं।